हरियाणा हिसार

ग्रुप डी की परीक्षाओं को लेकर हरियाणा में सभी स्कूलों में अवकाश का ऐलान

चंडीगढ़,

हरियाणा में ग्रुप डी की परीक्षाओं को लेकर सभी विभागों ने तैयारियां कर ली है वहीं स्कूलों में भी परीक्षा के दौरान अवकाश का ऐलान कर दिया गया है।

डीसी नरेश नरवाल ने कहा कि 21 व 22 अक्तूबर को जिला में ग्रुप-डी के लिए होने वाली कॉमन इलिजिबिलिटी टेस्ट (सीईटी) परीक्षा-2023 के लिए जिला प्रशासन द्वारा सुरक्षा पुख्ता प्रबंध किए गए हैं। जिला में बनाए गए 49 केंद्रों में 23 हजार 328 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे।

हरियाणा में 21 अक्टूबर (शनिवार) को स्कूल बंद रहेंगे। स्कूल शिक्षा विभाग की ओर से इसको लेकर 17 जिलों के जिला शिक्षा अधिकारियों को ऑर्डर जारी कर दिए हैं। ऑर्डर में कहा गया है कि 21 और 22 अक्टूबर को हरियाणा स्टाफ सिलेक्शन कमीशन (HSSC) के द्वारा ग्रुप-D के पदों की भर्ती के लिए CET एग्जाम आयोजित किया है।

HSSC की ओर से सूबे के 17 जिलों में एग्जाम के लिए परीक्षा केंद्र बनाएं गए है। इनमें पंचकूला, अंबाला, यमुनानगर, कुरुक्षेत्र, करनाल, पानीपत, सोनीपत, गुरुग्राम, फरीदाबाद, कैथल, हिसार, भिवानी, फतेहाबाद, सिरसा, पलवल, महेंद्रगढ़ और रेवाड़ी जिले शामिल है।

Related posts

30 मई 2018 को हिसार में होने वाले मुख्य कार्यक्रम

देशव्यापी लॉकडाउन की चुनौती के बावजूद मार्च के मुकाबले निर्यात में 109 फीसदी की उछाल

25 प्रतिशत सरसों खरीद की मिली थी अनुमति, कोटा हुआ पूरा— कृषिमंत्री