हिसार

आदमपुर में रामलला प्राण प्रतिष्ठा समारोह को लेकर शोभा यात्रा 7 को, एक हफ्ते चलेगा पूजित अक्षत वितरण कार्यक्रम

आदमपुर,
आदमपुर में विश्व हिंदू परिषद् द्वारा सनातन धर्म प्रेमियों की बैठक गोपी राम धर्मशाला में सुबेसिंह की अध्यक्षता में हुई। इसमें मुख्य वक्ता पंडित श्याम सुंदर शर्मा ने बताया कि राम जन्मभूमि अयोध्या में रामलला का भव्य मंदिर बनकर तैयार हो चुका है। मंदिर में रामलला के प्राण-प्रतिष्ठा सात हजार विशेष अतिथि और चार हजार संतों की मौजूदगी में पौष मास के शुक्ल पक्ष की द्वादशी तिथि यानी 22 जनवरी 2024 को होगी।

उन्होंने कहा कि प्राण-प्रतिष्ठा समारोह को लेकर पूजित अक्षत वितरण का कार्यक्रम घर – घर तक पहुंचाने का निर्णय लिया गया। इसके लिए आदमपुर में 7 जनवरी को दोपहर 12 बजे बाजे – गाजे के साथ घर – घर जाकर निमंत्रण पहुंचाने का निर्णय लिया गया है। उक्त कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए एडिशन मंडी स्थित हनुमान बड़ वाले मंदिर से एक शोभा यात्रा निकाली जायेगी जो आदमपुर के सभी मुख्य बाजारों से निकाली जायेगी। इस कार्यक्रम में लक्ष्मी कलां मंडल मुख्य सहयोगी रहेगा।

पूजित अक्षय वितरण कार्यक्रम 7 जनवरी से 14 जनवरी तक अनवरत चलते रहेगा और धर्म प्रेमियों को इस बाबत निमंत्रण दिया जायेगा। इस मौके पर मुख्यरूप टेकचंद शर्मा मुन्ना, मुनीश ऐलावादी, कृष्ण गर्ग ढांड, जेपी पाहवा, कमल धमीजा, सीमा गोदारा, सुशील बिश्नोई सहित काफी परिषद् के सदस्य उपस्थित रहे।

Related posts

दवा लेने आया था, नहर में डूबा

गाय-गीता-गंगा-सरस्वती के झूठे दिखावे से प्रदेश का भला होने वाला नहीं: रमेश चुघ

जलशक्ति अभियान की जागरूकता बारे विभिन्न विभागों की जिम्मेवारी तय की : उपायुक्त