हिसार

आदमपुर में प्रभु श्रीराम की शोभायात्रा के साथ अक्षत वितरण आरंभ, भव्य शोभा यात्रा का हुआ जगह—जगह जोरदार स्वागत

आदमपुर,
आदमपुर में रविवार को बड़ वाले हनुमान मंदिर से विश्व हिंदू परिषद् के बैनर तले गंगाजल व अयोध्या से आएं पूजित अक्षत की टोकनी लेकर प्रभुश्री राम की शोभायात्रा निकाली। इसका नेतृत्व पंडित श्याम सुंदर शर्मा ने किया। जबकि अध्यक्षता सुबेसिंह ने की। यात्रा में काफी संख्या में महिलाओं ने भी हिस्सा लिया। श्री लक्ष्मी कलां मंडल के सहयोग से बाजे—गाजे के साथ निकाली गई भगवान श्रीराम की यात्रा का आदमपुर के बाजारों में कई जगहों पर जोरदार स्वागत किया गया।

शोभायात्रा के नेतृत्व कर रहे पंडित श्याम सुंदर शर्मा ने कहा सनातन धर्म सबका है, मर्यादा पुरुषोत्तम राम सबके हैं। महात्मा गांधी ने राम राज्य की कल्पना ही की थी। लेकिन उनकी कल्पना का पहला चरण आजादी के 70 साल बाद आरंभ होने जा रहा है। लाखों हिंदुओं ने बिना किसी से प्रेरित होकर नए मंदिर के लिए दान किया है। 22 जनवरी को अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम होगा। जबकि आदमपुर में सभी मंदिरों में विशेष पूजा होगी। वाल्मिकी मंदिर व श्रीराम आश्रम में प्रसाद वितरण कार्यक्रम होगा।

कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे सुबेसिंह ने कहा कि आज से आदमपुर में पूजित अक्षत वितरण कार्यक्रम आरंभ हो गया है। जोकि 14 जनवरी तक अनवरत चलता रहेगा। 22 जनवरी को सभी सनातन धर्म को मानने वाले अपने—अपने घरों में दीपक जलाकर उजाला करके श्रीराम का स्वागत करेंगे। उन्होंने कहा कि आदमपुर की सभी धार्मिक संस्थाएं मिलकर 22 जनवरी को पर्व की मनाने का काम करेंगी।

प्रभु श्रीराम की शोभायात्रा अनाज मंडी, एडिनशनल मंडी, बोगा मं​डी, मेन बाजार, क्रांति चौक, बस स्टैंड रोड, रविदास नगर, कपड़ा मार्केट, रेता मार्केट, शिव कॉलोनी, श्रीराम आश्रम, जवाहर नगर, रामदेव मंदिर, वाल्मिकी मंदिर से होते हुए विष्णु मंदिर पहुंची। यात्रा में शिव कॉलोनी स्थित शिव मंदिर की महिला श्रद्धालुओं ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया। इस अवसर पर मुनीश ऐलावादी, टेकचंद शर्मा मुन्ना, पंडित कृष्णचंद्र जोशी, राजेंद्र भारती, सुशील बिश्नोई, राधेश्याम मग्गु, कृष्ण गर्ग ढांड, जेपी पाहवा, आनंद भारद्वाज, कमल धमीजा, सुरेश शर्मा, दीपा ऐलावादी, लक्ष्मी शर्मा,सीमा गोदारा, चंपा देवी सहित काफी संख्या में धर्मप्रेमी सज्जन व महिलाएं उपस्थित रही।

Related posts

मेरा और प्रत्येक कांग्रेसी कार्यकर्ता का समर्थन रेखा ऐरन के साथ: भूपेंद्र सिंह हुड्डा

Jeewan Aadhar Editor Desk

बिना सफाई किए महावीर कालोनी जलघर में छोड़ा पानी, लोगों के स्वास्थ्य से हो रहा खिलवाड़ : हिन्दुस्तानी

आदमपुर : मक्खियों ने किया 3 गांव के ग्रामीणों का जीना हराम, रिश्तेदारों ने बनाई गांव में आने से दूरी