हिसार

नशे के खिलाफ जंग: अग्रोहा में धरा गया हेरोईन तस्कर


https://youtu.be/vaoKNN8hUrY

अग्रोहा,
अग्रोहा की चौधरी कॉलोनी में एक हेरोइन का तस्कर पकड़ा गया है। हरियाणा राज्य स्वापक नियंत्रण ब्यूरो यूनिट हिसार को सूचना मिली थी कि एक युवक बाइक पर चौधरी कॉलोनी में खड़ा है जो कि किसी को हेरोइन सप्लाई करेगा। सूचना मिलते ही पुलिस हरकत में आ गई और युवक को बाइक सहित गिरफ्तार कर लिया।

हरियाणा राज्य स्वापक नियंत्रण ब्यूरो यूनिट हिसार ASI हेमराज ने बताया कि सूचना मिलते ही अग्रोहा पुलिस को मौके पर भेजा तो वहां पर अग्रोहा गांव निवासी विकास उर्फ निक्का बाइक पर बैठा दिखाई दिया। पुलिस को देखते ही वह बाइक लेकर भागने लगा तो वह गिर गया। पुलिस ने उसे काबू कर लिया।

इसके बाद राजपत्रित अधिकारी सुखजिंद्र सिंह की उपस्थिती में आरोपी विकास उर्फ निक्का की तलाशी ली गई तो उसके पास से 6.05 ग्राम हेरोइन बरामद हुई। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया। पुलिस हिरासत के दौरान उससे पूछा जायेगा कि यह हेरोइन वो कहां से लेकर आया है और आगे किसे सप्लाई करने वाला था।

Related posts

संयुक्त मजदूर- किसान मोर्चा की टीम से बातचीत में उपायुक्त ने नहीं दिया कोई संतोषजनक जवाब : सरदानंद राजली

आर्ट ऑफ लिविंग ने अंतरराष्ट्रीय गीता महोत्सव में योग साधकों को करवाया ध्यान अभ्यास

Jeewan Aadhar Editor Desk

अमृता देवी के नाम से विश्वविद्यालयों में पीठ स्थापित करने के निर्णय का युवा संगठन ने किया स्वागत

Jeewan Aadhar Editor Desk