हिसार

युवा नशे से रहे दूर, खेल को बनाएं जीवन का हिस्सा- प्रदीप बैनीवाल

आदमपुर,
शिक्षा के साथ—साथ खेलों का भी युवओं के जीवन में महत्वपूर्ण स्थान है । खेलों से न केवल युवा स्वस्थ रहते हैं बल्कि उनके व्यक्तित्व का भी विकास होता है। खेलों से समाज में भाईचारे को बढ़ावा मिलता है। ये विचार आदमपुर से वरिष्ठ कांग्रेस नेता प्रदीप बैनीवाल ने भाणा गाँव में आयोजित क्रिकेट टूर्नामेंट का उद्घाटन करते हुए व्यक्त किए।

इस अवसर पर उन्होंने खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि खेल में हार—जीत मायने नहीं रखती। खेल को खेल की भावना से खेला जाना चाहिए तभी आयोजकों का उद्देश्य सफल होता है। इस दौरान उन्होंने युवा वर्ग से नशे से दूर रहने की अपील करते हुए कहा कि वे खेलों में अधिक से अधिक भाग लें और सामाजिक प्रगति में अपना सकारात्मक योगदान दे।

भाणा के युवा क्लब द्वारा आयोजित इस टूर्नामेंट में क्षेत्र की 40 टीमें भाग ले रही है। आयोजकों द्वारा प्रथम व द्वितीय स्थान पर रहने वाली टीमों को क्रमश: 31000 व 15000 रुपये की राशि पुरस्कार स्वरूप प्रदान की जाएगी। इस अवसर सरपंच मंगतराम, महेंद्र भादु,संदीप युवी, युवा क्लब के सदस्य तथा गाँव के गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

Related posts

हकृवि की जई की नई किस्म एचएफओ 607 को राष्ट्रीय स्तर पर पहचान मिली

दुख की घड़ी में सीएम राहत कोष में सहयोग दें : सज्जन कुमार वकील

Jeewan Aadhar Editor Desk

7 अगस्त 2018 को हिसार में होने वाले मुख्य कार्यक्रम