आदमपुर,
हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा है कि लोकसभा चुनाव में हार निश्चित देखकर कांग्रेस में बौखलाहट है। इसी बौखलाहट के चलते कांग्रेस के नेता उल-जुलूल बयानबाजी पर उतर आए हैं।
मनोहर लाल सोमवार को आदमपुर में विजय संकल्प रैली को संबोधित कर रहे थे। इससे पहले वे पूर्व मुख्यमंत्री स्व. चौ. भजनलाल के समाधिस्थल पर पहुंचे और उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की।उन्होंने कहा कि वे आदमपुर उपचुनाव के समय आदमपुर आए थे और उस चुनाव में जीत के बाद आज वे पहली बार यहां आए हैं। यहां उन्हें उस समय से ज्यादा अपनापन महसूस हुआ है। उन्होंने आदमपुर से भव्य बिश्नोई को विजयी बनाने की अपील की थी और क्षेत्र की जनता के आभारी हैं कि उन्होंने उनकी अपील को मानते हुए भव्य को विजयी बनाया।
उन्होंने कहा कि मोदी सरकार ने 10 साल के शासनकाल में अनेक ऐतिहासिक कार्य किए हैं। धारा 370 समाप्त करने, राम मंदिर निर्माण, भारत को पांचवी बड़ी अर्थव्यवस्था बनाने व नॉर्थ-ईस्ट के राज्यों में शांति कायम करने सहित अनेक ऐसे कार्य है, जो प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने करके दिखाया। कांग्रेस चाहती तो ऐसे कार्य कर सकती थी लेकिन ऐसा किया नहीं। उन्होेंने कहा कि कांग्रेस ने मुस्लिम वोटों को भी केवल तुष्टिकरण के लिए प्रयोग किया परंतु काम मुस्लिमों के भी नहीं किए। मुस्लिम महिलाओं को राहत देते हुए तीन तलाक को भी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने समाप्त किया। उन्होंने कहा कि दो चरणों के चुनाव हो चुके हैं, दोनों चुनावों में अच्छे परिणाम आने के संकेत है और यही वजह है कि कांग्रेस बौखलाई भाषा बोल रही है।
मनोहर लाल ने कहा कि आदमपुर क्षेत्र के साथ कांग्रेस ने वर्ष 2005 में जो किया, उसे इस क्षेत्र की जनता कभी भुला नहीं सकती। कांग्रेस ने चौ. भजनलाल की मेहनत को दरकिनार करके उनकी जगह किसी और को मुख्यमंत्री बना दिया, उससे इस क्षेत्र की जनता को ठेस लगी और अब क्षेत्र की जनता कांग्रेस से बदला लेने से गुरेज नहीं करेगी। उन्होंने हिसार लोकसभा से उम्मीदवार रणजीत सिंह के लिए वोटों की अपील करते हुए कहा कि वे लोकसभा में इस क्षेत्र की आवाज उठाएंगे और इस क्षेत्र की जो मांगे व समस्याएं हैं, उन्हें प्राथमिकता से पूरा किया जाएगा। उन्होंने कहा कि रेलवे स्टेशन का नाम चौ. भजनलाल के नाम पर रखने का प्रस्ताव पहले ही भेजा जा चुका है वहीं हिसार में एक चौक पहले ही उनके नाम पर बनाने की घोषणा हमने कर रखी है।
लोकसभा उम्मीदवार रणजीत सिंह ने वोटों की अपील करते हुए कहा कि चौ. भजनलाल परिवार के साथ उनका पारिवारिक संबंध है। भव्य बिश्नोई के चुनाव में उन्होंने गांव-गांव जाकर वोटों की अपील की थी और जनता ने उन्हें विधायक बनाया। अब वे अपने लिए अपील कर रहे हैं और कुलदीप बिश्नोई, भव्य बिश्नोई व आदमपुर की जनता का साथ चाहिए।
रैली को संबोधित करते हुए वरिष्ठ नेता कुलदीप बिश्नोई ने कहा कि हर बुरे से बुरे वक्त में आदमपुर की जनता ने हमारे परिवार का साथ दिया है। हमारा वर्षों से नाता है और यह नाता और कोई राजनीतिक नहीं बल्कि पारिवारिक है। उन्होंने कहा कि क्षेत्र की जनता अपने मन में किसी प्रकार की शंका न रखें, किसी से गुमराह न हों और इस क्षेत्र से रणजीत सिंह को भारी मतों से विजयी बनाकर लोकसभा भेजें।
आदमपुर के विधायक भव्य बिश्नोई ने अपने संबोधन में पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल सहित आए हुए सभी नेताओं का स्वागत किया और रणजीत सिंह को भावी सांसद कहकर संबोधित किया। उन्होंने कहा कि जब भी वे कोई मांग लेकर मनोहर लाल या रणजीत सिंह के पास गया तो दोनों ने बिना देर किए उन्हें पूरा किया और अब भी विश्वास है कि भविष्य में भी उनके आशीर्वाद का हाथ उन पर रहेगा।
आदमपुर की विजय संकल्प रैली में उद्योगपति सतीश मित्तल व सेवानिवृत बीईओ धर्मपाल सहित अनेक ने भाजपा में शामिल होने की घोषणा की। इन्हें पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने पार्टी का पटका पहनाकर शामिल किया। रैली में उपरोक्त के अलावा हरियाणा लोकसभा चुनाव प्रभारी एवं राज्यसभा सांसद सुभाष बराला, डिप्टी स्पीकर रणबीर गंगवा, प्रदेश महामंत्री सुरेन्द्र पूनिया, जिला अध्यक्ष आशा खेदड़, कैप्टन भूपेन्द्र, विधायक दुड़़ाराम, विधायक विनोद भ्याणा, हिसार लोकसभा प्रभारी अमरपाल राणा, संयोजक रवि सैनी, पूर्व सांसद डीपी वत्स, रणधीर पनिहार, गगनदीप चौटाला, सोनू सिहाग, मनदीप मलिक, हर्ष बामल, जयबीर गिल, मानसिंह चेयरमैन, बिश्नोई सभा प्रधान जगदीश कड़वासरा, गौतम सरदाना, मुनीष ऐलावादी, कृष्ण गर्ग ढांड वाले, पवन खारिया, सीमा गैबीपुर, सरोज सिहाग व सुनीता रेडू सहित अनेक पदाधिकारी व कार्यकर्ता शामिल रहे।