हिसार

अब हर माह हरियाणा, दिल्ली, राजस्थान व पंजाब से अग्रोहा धाम के लिए चलेंगी बसें : गर्ग

अग्रोहा धाम में बाबा हनुमान जी की प्रतिमा की तरह महाराजा अग्रसेन की विशाल प्रतिमा लगाई जाएगी

हिसार,
अग्रोहा धाम अग्रोहा विकास ट्रस्ट की तरफ से अग्रोहा धाम यात्रा के लिए बस सेवा शुरू की गई है। इस बस को आज यहां के अग्रवाल भवन में झंडी दिखाकर अग्रोहा धाम के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष बजरंग गर्ग ने रवाना किया।
अग्रोहा धाम के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष बजरंग गर्ग ने इस अवसर पर उपस्थित वैश्य समाज के प्रतिनिधियों को संबोधित करते हुए कहा कि अग्रोहा धाम के दर्शन के लिए हर महीनेंं बस सेवा हिसार के साथ-साथ हरियाणा के हर शहर व मंडियों से की जाएगी। इसी प्रकार दिल्ली, पंजाब, राजस्थान से भी अग्रोहा धाम दर्शन के लिए बस सेवा शुरू की गई है। उन्होंने कहा कि बस सेवा आरंभ करने का मुख्य उद्देश्य ज्यादा से ज्यादा लोगों को अग्रोहा धाम से जोडऩा है ताकि देश के कोने-कोने से आने वाले भक्तजनों को महाराजा अग्रसेन की जीवन व त्याग की जानकारी मिल सके। महाराजा अग्रसैन जी ने देश में समाज वाद को बढ़ावा दिया देश में गरीबों को ऊंचा उठाते हुए गरीब व अमीर की खाई को दूर करने का काम किया। अग्रोहा धाम में महाराजा अग्रसेन के मंदिर के साथ-साथ सभी देवी-देवताओं के भव्य मंदिर बने हुए है। अग्रोहा धाम में हर महीने यज्ञ के साथ-साथ भजन संध्या का भव्य कार्यक्रम किया जाता है। उन्होंने कहा कि अग्रोहा धाम में बाबा हनुमान जी की प्रतिभा की तरह महाराजा अग्रसेन की भी विशाल प्रतिभा लगाई जाएगी।
इस अवसर पर अग्रोहा धाम हिसार जिला प्रधान एनके गोयल, श्याम सेवा परिवार प्रधान सुरेन्द्र बागड़ी, अग्रवाल सेवा समिति उपप्रधान विरेन्द्र गुप्ता, सरंक्षक अशोक बंसल, जगदीश तायल, अतुल बागड़ी, गजानंद गर्ग, सचिव निरजन बंसल, प्रदीप गोयल, अंकित बंसल, प्रेम अग्रवाल आदि वैश्य समाज के प्रतिनिधि परिवार सहित शामिल हुए।

Related posts

सरकार हठधर्मिता छोड़ सफाई कर्मचारियों से करे बात—प्रो.सम्पत सिंह

….तो शायद बच जाती गोबिंद जान

रेलवे स्टेशन पर निर्माण कार्य में घटिया सामग्री लगाने को लेकर दिया ज्ञापन