हिसार

एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम पहुंची आदमपुर, मिली धांधली ही धांधली, रौब झाड़ने वाले अधिकारी दिखें मिमयाते

आदमपुर,
एंटी करप्शन ब्यूरो पंचकूला की टीम ने शुक्रवार को आदमपुर में करोड़ों रुपये की लागत से बिछाई जा रही नई सीवरेज लाइनों में तीन जगह सैंपल लिए। जांच के दौरान टीम को न तो सीवरेज पाइप लाइन के नीचे पीसीसी की हुई मिली और ना ही सीवरेज की गहराई तय मापदंडों की अनुसार मिली। प्रयोग की निर्माण सामग्री भी दोयम दर्जे की पाई गई।

शिकायतकर्ताओं ने कहा कि अधिकारियों की मिलीभगत से करीब 35 करोड़ रुपये के इस टेंडर में सरकार के करोड़ों रुपयों का गबन किया गया है। अब सरकार द्वारा इस कार्य की सही तरीके से जांच कर दोषियों अधिकारियों व एजेंसी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए। सुबह पंचकूला से एंटी क्रप्शन ब्यूरो के एसई दीपक गोयल, इंस्पेक्टर अजीत सिंह व अन्य आदमपुर रेस्ट हाउस पहुंचे। इससे पहले सुबह आठ बजे सभी शिकायतकर्ताओं को टीम के आने की सूचना दी गई। इस दौरान पब्लिक हेल्थ विभाग के जेई सुरेश ढाका, विकास गोरिया व सीताराम, एसडीओ अंकुश मक्कड़ ही पहुंचे जबकि हिसार से एक्सईएन संजीव त्यागी व कंचन वर्मा दोपहर करीब एक बजे आदमपुर रेस्ट हाउस पहुंचे।

इस दौरान एक-एक करके सभी शिकायतकर्ताओं को बुलाया गया और उनकी शिकायतें सुनी गई। इसके बाद टीम ने हनुमान कालोनी, इंदिरा कालोनी और तहसील के सामने जेसीबी व मजूदरों की सहायता से दबाई गई सीवरेज पाइप लाइन व मेन होल की खुदाई कर सैंपल लिए। खुदाई के दौरान सभी जगह सीवरेज लाइन के नीचे पीसीसी नही मिली और ना ही मेनहोल की गहराई तय मापदंडों के अनुसार पाई गई। टीम ने इंटों आदि निर्माण सामग्री के सैंपल लिए और मशीन से गुणवता की जांच की।
-आदमपुर में लोगों को धमकाने का अधिकारियों पर लगे आरोप:
रेस्ट हाउस में टीम के एसई दीपक गोयल, इंस्पेक्टर अजीत सिंह, पीडब्ल्यूडी विभाग के एक्सईएन संजीव त्यागी व कंचन वर्मा पहुंचे। इस दौरान लोगों ने ठेकेदार, जेई व एसडीओ पर गंभीर आरोप लगाए। लोगों ने कहा कि सीवरेज व पेयजल पाइप लाइन डालने में भारी लापरवाही बरती गई है। जब ठेकेदार द्वारा गलत लाइन बिछाने की शिकायत अधिकारियों से करते है तो उल्टे उन्हें ही पुलिस केस की धमकी दी जाती है।

हाई स्कूल रोड निवासी हरिसिंह भादू, नरसी राड़, हाउसिंग बोर्ड कालोनी निवासी कृष्ण गर्ग ढांड, शिव कालोनी निवासी शिव कुमार, पवन जैन, राकेश कुमार, मैन बाजार के संजय सोनी, बोगा मंडी निवासी जगदीश भादू, जवाहर नगर निवासी ओमप्रकाश कनवाडिय़ा, कालेज रोड निवासी सुनील सिवाच आदि ने बताया कि विभाग द्वारा डाली गई दोनों पाइप लाइनों में जमकर घोटाला किया गया। डाली गई लाइनें नियमानुसार नही बिछाई गई है। किसी भी पाइप लाइन के नीचे पीसीसी नही की गई है। नियमानुसार लाइन के नीचे कंक्रीट का छह इंची बैड होना चाहिए। डिवाटरिंग के नाम पर भी करोड़ों रुपये का गबन हुआ है। इस मौके पर भाजपा नेता मुनीष ऐलावादी,कांग्रेस नेता भूपेंद्र कासनिया, पूर्व विधायक भव्य बिश्नोई के पीए भूप सिंह, जगत अग्रवाल, राजू लंबू, पवन गर्ग, घीसाराम सीसवाल, जितेेंद्र भादू, संदीप, कृष्ण आदि मौजूद रहे।

धमकाने वाले अधिकारी मिमयाते हुए आए नजर
जब एसीबी की टीम सीवरेज में लगी निर्माण सामग्री के सैंपल व जांच के लिए आदमपुर की हनुमान कालोनी में जाने लगी तो आदमपुर के अधिकारी टीम को तहसील के सामने ले गए और सैंपल लेने की बात कही वहीं शिकायतकर्ताओं ने टीम को हनुमान कालोनी से सैंपल लेेने की बात कही। इसके बाद टीम हनुमान कालोनी में पहुंची और जेसीबी की सहायता से सीवरेज पाइप लाइन की खुदाई की। इस दौरान वहां पीसीसी नही मिली और बिना लेवल के ही पाइप लाइन बिछाई गई हुई थी। थोड़ा आगे जब मेनहोल को खोला गया तो उसकी गहराई करीब डेढ़ फीट ही मिली। यहां टीम ने लगाई गई इंटों के सैंपल लिए। इस जांच के दौरान अधिकारियों के हाथ-पांव फुल गए।

-जांच के बाद टीम करेगी सख्त कार्रवाई:
एसीसीबी के एसई दीपक गोयल ने बताया कि आज वे सिर्फ सीवरेज संबंधी शिकायतों की जांच के लिए आए है। जांच के दौरान करोड़ों रुपये के इस कार्य में भारी अनियमितताएं देखने को मिली है। टीम ने इंट व अन्य निर्माण सामग्री के सैंपल लिए है। जिनकी गुणवत्ता की जांच के लिए लैब में भेजा जाएगा।

Shine wih us aloevera gel

Related posts

सब्जी मण्डी में किसानों व खरीदारों के लिए दोनों गेटों से आवाजाही सुनिश्चित हो : एसोसिएशन

Jeewan Aadhar Editor Desk

लगातार धरने से बौखलाए निगम अधिकारी : महला

रोडवेज कर्मचारियों ने जोरदार प्रदर्शन करके सरकार को चेताया