राशिफल

15 February 2025 Ka Rashifal : आज धृति योग में बढ़ेगी 5 राशियों की आय, मिलेगा मान—सम्मान, जानें 12 राशियों का राशिफल

मेष
आज का दिन आपके लिए नयी रोशनी लेके आया है। आज के दिन विचारों को शुद्ध रखना होगा यानी किसी के प्रति मन में हीन भावना न आने दें। बजट के अंदर घर की मरम्मत का काम करा सकते हैं। आज अपने रिश्ते को लेकर आश्चर्यजनक महसूस कर सकते है। लवमेट आज आपनी लड़ाई खत्म करके नयी शुरुआत करेंगें। आज आर्थिक रूप से आप कल से बेहतर कर रहे हैं। व्यवसाय में नए-नए अवसरों का फायदा उठाकर योजनाएं बनाएंगे, जिनका भविष्य में आप लाभ उठाएंगे। मार्केटिंग संबंधी कार्यों को सावधानीपूर्वक करें। ऑफिस में अनचाहे कार्य करने पड़ेंगे जिसको लेकर कुछ परेशान भी हो सकते हैं। इम्यूनिटी कम होने की वजह से बदलते वातावरण का असर सेहत पर दिखेगा। आज प्रोटीन युक्त भोजन अधिक करे। सड़क पर वाहन चलाते समय आज विशेष सावधान रहने की जरुरत है।

वृष
आज कुछ अच्छे लोगों से आपकी मुलाकात दिन को और बेहतर बना देगी। घर पर ज़िम्मेदारियां साझा करने को लेकर खुलकर बात करें। लंबे समय से दुखी शादीशुदा जोड़ों को आज बहुत गंभीर बात करने की जरूरत है। यदि आप अविवाहित हैं, तो आज कुछ नए लोगों से मिलने का प्रयास करें। इस राशि के कारोबारियों को अचानक किसी दूसरी कंपनी के साथ जुड़ने का मौका मिल सकता है। किसी घर या फ्लैट का मालिक बनने के संकेत हैं, आप इस दिशा में कदम बढा सकते हैं। काम से जुड़े कायदे कानून और नियमों की जानकारी काम की शुरुआत में ही लेनी होगी, नहीं तो आप किसी परेशानी में फंस सकते हैं। कुछ लोगों को गैस व बदहजमी की वजह से जोड़ों में दर्द जैसी समस्या रह सकती हैं। नौकरी से संबंधित काम के लिए विदेश यात्रा करने की योजना बन सकती है।

मिथुन
आज का दिन आपके लिए एक अनुकूल दिन साबित होगा। आपके लिए पुरानी बातों में उलझना सही नहीं है, सावधान रहें। एक नया और महत्वपूर्ण व्यक्ति आपके जीवन में कदम रख सकता है। आपका प्रेम जीवन बढ़ेगा। जीवनसाथी के साथ अधिक निकटता अनुभव करेंगे। आज का दिन पेमेंट कलेक्ट करने और मार्केटिंग के लिए अति शुभ है। बिजनेसमैन को आगे बढ़ने की बेहतर अपॉर्चुनिटीज मिलेगी। नौकरीपेशा से जुड़े लोगों को सहकर्मियों की मदद करनी पड़ सकती है। किसी काम को लेकर अधिक सोच विचार न करें। आंखों से संबंधित तकलीफ की वजह से सिर दर्द महसूस हो सकता है। अगर आप लम्बी दूरी की यात्रा कर रहे है तो घर से निकलते समय गणेश जी का आशीर्वाद लेकर निकले शुभ होगा।

कर्क
आज लक्ष्मीजी की विधि—विधान से पूजा अर्चना करें आपके लिए लाभकारी होगा। दोस्तों के साथ उनके अच्छे अवसर को सेलिब्रेट करने का मौका मिलेगा, जमकर मस्ती होगी। परिवार के किसी नौजवान का व्यवहार आपको परेशान कर सकता है, समझदारी से काम लें। जीवनसाथी के संग निजी पल व्यतीत करेगे। प्रेम में छोटी-छोटी शरारतें प्यार को और भी गहरा बनायेगी। आज जीवनसाथी से धन मिलने की संभावना है। मार्केट में निवेश करने से पहले मार्केट की स्थिति को अच्छे से समझ ले। पारिवारिक व्यापार को बढ़ाने की कोशिश आपके द्वारा की जा सकती है। सॉफ्टवेयर क्षेत्र से जुड़े लोगों को नये प्रोजेक्ट पर कार्य करने का मौका मिलेगा। पैरों में दर्द व सूजन जैसी समस्या रह सकती हैं। अपनी जांच अवश्य कराएं तथा इलाज ले। आज सेहत अच्छी रहने के कारण आप कहीं घूमने जाने का प्लान कर सकते हैं।

सिंह
आज आपको आपकी मेहनत और भाग्य का साथ हर तरह से उत्तम प्राप्त होगा। किसी मूल्यवान वस्तु के खोने व चोरी होने की आशंका है, सावधान रहे। आपका परिवार आपको प्रसन्न रखने के लिए किसी भी हद तक जाने का प्रयास करेगा। रूठे हुये जीवनसाथी को मनाने का प्रयास कर सकते हैं। लवमेट आज आपकी आशाओं पर खरा उतरेगा। आज आपको कुछ धन प्राप्त होने वाला है जिसकी आप उम्मीद नहीं कर रहे थे। भविष्य को ध्यान में रखकर निवेश की योजनाएं भी बना सकते हैं। पब्लिक डीलिंग से संबंधित कार्यों में आज अच्छा मुनाफा होने की संभावना है। नौकरी में ऊपरी अधिकारियों की ओर से समर्थन मिलेगा। सेहत के लिए उठाए गए सटिक कदम का जल्द ही असर दिखने लगेगा, उत्साहित रहेंगे। गाड़ी चलाते समय आज आपको विशेष सावधान रहने की जरुरत है।

कन्या
आज आप अकेलापन महसूस कर सकते है। लोगों के साथ थोड़ा कम संवाद बनाए रखें, खासकर के व्यक्तिगत जीवन से संबंधित चल रहीं परेशानियों के बारे में बात बिल्कुल भी न करें। किसी के साथ रोमांटिक बातें जरा संभलकर ही करें। पाटर्नर को खुश करने के कोशिश कर सकते हैं। आज गायत्री मंत्र का पाठ करें, आप के लिए अच्छा रहेगा। आपकी आर्थिक स्थिति के मामले में इस दिन को एक अच्छे दिन में बदलने की संभावना है। व्यापार को अब ऑनलाइन करने की दिशा में कदम बढ़ाएं। इस समय कर्मचारियो तथा सहयोगियों पर अधिक भरोसा करने की अपेक्षा सभी कार्य अपनी देखरेख में करवाएं। स्वास्थ के प्रति जागरूक रहें। कुछ लो्गों को बाल और त्वचा से संबंधित तकलीफ उत्पन्न हो सकती है। छोटी-छोटी परेशानियां आपकी यात्रा में बाधा डाल सकती हैं। लंबी दूरी की यात्रा पर जाने से पहले सभी आवश्यक चीजों को पैक करने की सलाह दी जाती है।

तुला
आज अपने अधिकारों का दुरुपयोग न करें। किसी वस्तु की खरीदारी कर सकते है। मित्र से निजी समस्यायों को शेयर करने से मन का बोझ हल्का होगा। शादीशुदा लोगों के गृहस्थ जीवन में आज का दिन खुशियां खोलेगा। प्रेम जीवन में आपको रोमांस करने के अवसर मिलेंगे और अपना प्रेम जताएंगे। आज लाभ और हानि दोनों के योग बने हुए है। महत्वपूर्ण योजनाओं के बारे में चर्चा सोच समझ कर करें। प्रॉपर्टी खरीदने जा रहे हैं तो किसी ब्रोकर की बात पर भरोसा करने के बदले अपना रिसर्च करें। व्यवसाय का प्रचार-प्रसार और अधिक करें। ऑफिस का काम रोज की तुलना में बेहतर तरीके से होगा। अत्यधिक कामकाज व मेहनत के चक्कर में अपना स्वास्थ्य खराब ना करें। यदि आज आप किसी यात्रा पर जाने की तैयारी कर रहे हैं, तो उसमें आपको सावधान रहना होगा।

वृश्चिक
आज के दिन भाग्य आपके साथ है। आज ज्यादा होशियारी नहीं दिखाये नुकसानदेह साबित हो जाती है। परीक्षा में आपके द्वारा शानदार प्रदर्शन किए जाने की उम्मीद है। आज अपने जीवन साथी के साथ अच्छा महसूस करेगे। प्रेम पाटर्नर के संग आज आनन्द लेंगे। यदि आप अचल संपत्ति में निवेश करने में रुचि रखते हैं, तो आज का दिन ऐसा करने के लिए एकदम सही है। बिजनेस में तरक्की सामान्य रूप से बनी रहेगी। काम-काज में बहुत ज्यादा उतावलापन या जल्दबाजी करने से बचें। यदि आप नौकरी के लिए प्रयासरत हैं, तो वर्तमान समय में मित्रों से बात करनी चाहिए। मोबाइल फोन या लेपटॉप का इस्तेमाल एक सीमा में रहकर करें, आंखों को नुकसान हो सकता है। आपको अपने यात्रा कार्यक्रम को फिर से निर्धारित करना पड़ सकता है |

धनु
आज का दिन आपके लिए मिलाजुला रहेगा। कुछ समय परिवार के साथ लॉन्ग ड्राइव अथवा डिनर के लिए भी जरूर निकालें। आज आपको सलाह दी जाती है की किसी के प्रति न तो बुरा सोचें और न ही बुरा बोलें। आपका प्रेम पूर्ण व्यवहार आपके पाटर्नर का दिल जीतने के लिए काफी है। प्रेम जीवन में मधुरता बनी रहेगी। राहु का गोचर आपकी राशि में बना हुआ है इसलिए धन का उपयोग सोच समझ कर करें। व्यापार से जुड़े लोगों के लिए आज का दिन बेहद शानदार रहने की उम्मीद है। काम से संबंधित मिल रहे अवसर और प्रगति के कारण आपका कॉन्फिडेंस बढ़ेगा। कोर्ट-कचहरी के मामले में कुछ जरूरी कार्यों में आज सफलता मिलेगी। आज से आप नयी जीवन शैली की शुरुआत करेंगे जिससे आपके प्रयास फलीभूत होंगे। जो लोग आज शहर से बाहर ड्राइव करके जा रहे उनका सफर रोमांचक और आरामदायक रहेगा।

मकर
आज का दिन आपको भाग्य का साथ मिलने का है। निजी स्वार्थ के कारण कोई इंसान आपके परिवार में भ्रम पैदाकर सकता है, सावधान रहें। विवाहित जीवन में खुशहाली रहेगी। किसी व्यक्ति के प्रति बढ़ता आकर्षण केवल एकतरफा ही है, इस बात का एहसास आज हो सकता है। काम संबंधित बातों में स्थिरता प्राप्त होने के कारण पैसों संबंधित चिंता कम होने लगेगी। लोन लेने की योजना है, तो उस पर पुनर्विचार जरूर करें।अपने बिजनेस पाटर्नर से मधुर संबंध बनाकर रखें। टेक्निकल क्षेत्र से जुड़े लोगों को काम का तनाव अधिक रहेगा। लेखक आज कोई नई स्टोरी लिख सकते हैं। दोपहर बाद स्वास्थ्य कुछ नरम रहेगा। आज के दिन वाहन सावधानी पूर्वक चलाएं।

कुंभ
आपकी मेहनत और भाग्य का साथ हर तरह से उत्तम प्राप्त होगा। यदि किसी की बात या नीयत पर शक हो तो अपने अंतर्मन की आवाज़ अवश्य सुनें और उस कर अमल करें। पूर्वजों के प्रति सम्मान की भावना रखनी चाहिए, घर में जो भी वृद्ध व्यक्ति हैं उनकी सेवा करें। नए शादीशुदा जोड़ों को कई बातों के लिए सामंजस्य करके चलने की जरुरत होगी। लव रिलेशनशिप के साथ-साथ मित्रता भरा व्यवहार भी पार्टनर के साथ रखें। धन के मामले में आज शुभ समाचार प्राप्त हो सकता है। यदि आप अपना खुद का व्यवसाय करते हैं, तो आपको मार्केटिंग पर अधिक ध्यान देने की आवश्यकता है। अपने भीतर की हिम्मत से कार्य क्षेत्र में आने वाली समस्याओं को हल करेंगे। जॉब में स्थान परिवर्तन संबंधी निर्णय को ले कर आप असमंजस में रह सकते है। मौसम में आ रहे बदलाव को लेकर सर्दी-जुकाम की दिक्कत हो सकती है। कही जाने से पहले ही टिकट बुक करा लें।

मीन
आज कोई शुभ समाचार मिलने के योग बन रहे हैं। किसी कार्यक्रम में अगर जा रहे है तो घर में सिक्योरिटी की व्यवस्था मजबूत रखें। अपने व्यवहार और आचरण को बदलें, सब आपके हो जाएंगे। जीवन साथी से प्रेम मिलेगा और फैमिली का सपोर्ट और प्यार देखकर आप काफी खुश नजर आएंगे। आज आपकी लव लाइफ में मधुरता बनी रहेगी। आज के दिन आप व्यस्त रहेंगे और धन लाभ को लेकर गंभीर भी रहेंगे। व्यापार में गतिविधियां सुचारू रूप से चलती रहेंगी। शोध कार्यों से जुड़े लोगों को अच्छा लाभ मिलने की संभावना है। ऑफिस में अपने पेपरों और फाइलों को सुव्यवस्थित करके रखें, लापरवाही की वजह से कोई महत्वपूर्ण दस्तावेज खो सकते हैं। आपको वर्कआउट शुरू करने की जरूरत है। अनिद्रा महसूस हो रही है तो डॉक्टर से संपर्क करें । विदेश में रहने वाले किसी दोस्त की यात्रा की योजना बनाएं।

Shine wih us aloevera gel

https://shinewithus.in/index.php/product/anti-acne-cream/

Related posts

8 जून 2020 : जानें सोमवार का राशिफल

2 सितंबर 2020 : जानें बुधवार का राशिफल

Jeewan Aadhar Editor Desk

राशिफल 24 जुलाई 2018: जानें आज कैसा गुजरेगा दिन