हिसार

राजस्थान के धार्मिक आयोजनों, त्योहारों और मेलों में भाग लेने वालों के लिए मानक संचालन प्रक्रिया की अनुपालना जरूरी : उपायुक्त

हिसार,
उपायुक्त डॉ. प्रियंका सोनी ने कहा है कि कोविड-19 महामारी के मद्देनजर राजस्थान सरकार ने धार्मिक आयोजनों, त्योहारों और मेलों में भाग लेने वालों के लिये मानक संचालन प्रक्रिया की सख्त अनुपालना के निर्देश जारी किए हैं। उन्होंने कहा कि हिसार से बड़ी संख्या में नागरिक ऐसे आयोजनों में हिस्सा लेने के लिए नियमित रूप से राजस्थान जाते हैं। ऐसे में उन्हें सभी हिदायतों का अनुसरण करना होगा ताकि बेवजह कोई परेशानी न हो।
उपायुक्त ने कहा कि इस संबंध में मुख्य सचिव की और से जारी पत्र के अनुसार 65 वर्ष से अधिक बुजुर्ग, 10 वर्ष की आयु के नीचे के बच्चों, गर्भवती महिलाओं तथा गंभीर बीमारियों से पीडि़त नागरिकों को धार्मिक आयोजनों, त्योहारों और मेलों में भाग न लेने की सलाह दी गई है। इसके अतिरिक्त ऐसे आयोजनों में हिस्सा लेने के लिए कोरोना वायरस संक्रमण की आरटी-पीसीआर जांच अनिवार्य कर दी है। यह रिपोर्ट 72 घटें से पुरानी नहीं होनी चाहिए। निगेटिव जांच की रिपोर्ट के साथ ही श्रद्धालुओं को ही ऐसे धार्मिक आयोजनों और मेलों में प्रवेश करने की अनुमति होगी। किसी भी परेशानियों से बचने के लिए श्रृद्धालुओं का संबंधित जिले के प्रशासनिक पोर्टल पर पंजीकरण करवाना चाहिए।

Related posts

नीट की फि़जिक्स से डरने की जरूरत नही, अब कोटा के आयुष हिसार के विजन नीट में

पर्यावरण की सुन्दरता के लिए हम सबको अपने आसपास पौधे लगाने चाहिए : अखिल गर्ग

Jeewan Aadhar Editor Desk

देश को शक्तिशाली बनाने के लिए समाज का एकजुट रहना जरूरी : कुलपति प्रो. बीआर कम्बोज