हिसार

सुपर-100 योजना के तहत डाइट मात्रश्याम में हॉस्टल तथा कोचिंग कक्षाओं का शुभारंभ

हिसार,
होनहार बच्चों को विभिन्न प्रतियोगी परिक्षाओं के लिए तैयार करने हेतू हरियाणा सरकार द्वारा आरंभ की गई सुपर-100 योजना के तहत अतिरिक्त उपायुक्त अनीश यादव ने डाइट मात्रश्याम में हॉस्टल तथा कोचिंग कक्षाओं का शुभारंभ किया। शुभारंभ अवसर पर उन्होंने बताया कि सुपर-100 कार्यक्रम के 10वीं कक्षा में 80 प्रतिशत से अधिक अंक हासिल करने वाले विद्याार्थियों का विभिन्न चरणों के बाद चयन किया जाता है। प्रदेश में इस बार 410 विद्यार्थी चयनित हुए हैं। इनमें से 60 विद्यार्थी हिसार में प्रशिक्षण लेंगे।
अतिरिक्त उपायुक्त अनीश यादव ने बताया कि इन विद्यार्थियों के लिए डाइट मात्रश्याम में छात्रावास तथा उच्च स्तरीय प्रतियोगी परिक्षाओं हेतू कोचिंग की व्यवस्था की गई है। विद्यार्थियों के लिए सभी सुविधाएं नि:शुल्क रहेेंगी। विद्यार्थियों को नवीन मिश्रा कोचिंग अकादमी की तरफ से कोचिंग दी जाएगी। उन्होंने कहा कि हरियाणा सरकार राज्य के प्रतिभावान विद्यार्थियों का चयन कर उन्हें बेस्ट एजुकेशन देने का प्रयास कर रही है ताकि पैसों कि कमी विद्यार्थियों के भविष्य के आड़े ना आये और वे जेइइ, नीट तथा अन्य परिक्षाओं की कोचिंग नि:शुल्क प्राप्त कर सकें।
अतिरिक्त उपायुक्त ने कहा कि इस योजना में हरियाणा के सरकारी स्कूल के वे बच्चे लाभ ले सकते हैं, जिन्होंने अपनी दसवीं की परीक्षा 80 प्रतिशत से अधिक अंको से उत्तीर्ण की है। इस अवसर पर मुख्यालय से कार्यक्रम अधिकारी सजंय भारद्वाज, जिला शिक्षा अधिकारी कुलदीप सिहाग, विकल्प फाउंडेशन से नवीन मिश्रा, डाइट प्राचार्य मिनी आहूजा सहित अन्य अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे।

Related posts

पीजी एसोसिएशन ने प्रशासन द्वारा दिए जा रहे नोटिसों पर जताई आपत्ति

Jeewan Aadhar Editor Desk

आदमपुर : जवाहर नगर में महिला हुई कोरोना पॉजिटिव

Jeewan Aadhar Editor Desk

प्रशिक्षण के बिना लक्ष्य की प्राप्ति नही की जा सकती: चेयरमैन जगबीर सिंह