हिसार

आदमपुर : हिंदू—मुस्लिम एकता का प्रतीक बनी श्री गणेश रामलीला का मंचन 14 अक्टूबर से

आदमपुर,
जवाहर नगर में कॉलेज रोड पर होने वाली प्राचीन श्रीगणेश रामलीला कल्ब का मंचन 14 अक्टूबर से लेकर 24 अक्टूबर तक होगा। उक्त जानकारी देते हुए रामलीला के प्रमुख कलाकार शहाबुद्दीन कुरैशी ने बताया कि दशहरे के अवसर पर रामलीला ग्राउंड पर बुराई के प्रतीक रावण, कुंभकर्ण व मेघनाथ के पुतले का दहन भी किया जाएगा। उन्होंने बताया कि रामलीला को लेकर कलाकारों में काफी उत्साह देखने को मिल रहा है।

बता दें इस रामलीला में 21 सालों से राम की भूमिका शहाबुद्दीन कुरैसी निभा रहे है। उनके परिवार से 6 सदस्य रामलीला में कौशल्या, दशरथ, राजा जनक सहित अनेक भूमिका निभा रहे हैं। यह रामलीला वर्षों से हिंदू—मुस्लिम एकता का संदेश प्रदेशभर में दे रही है। बता दें, यहां के मुस्लिम परिवार न केवल रामलीला में भगवान राम की भूमिका निभा रहे है बल्कि वे श्रीराम के बताएं गए मार्ग पर चलकर पूर्ण मर्यादा का पालन भी करते हैं। ये परिवार हिंदुओं की तरह ही होली—दिवाली के पर्व धूमधाम से मनाते आ रहे है।


https://youtu.be/vaoKNN8hUrY

Related posts

आदमपुर : म्यूजिक टीचर पर छेड़छाड़ का आरोप, पोक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज

Jeewan Aadhar Editor Desk

दिन दहाड़े चौकी इंजार्ज को मारी गोली, हमलावर मौके से फरार

Jeewan Aadhar Editor Desk

श्री पंचमुखी बालाजी धाम चौधरीवास के तत्वाधान में सवा लाख पाठ का समापन