हिसार

आदमपुर : हिंदू—मुस्लिम एकता का प्रतीक बनी श्री गणेश रामलीला का मंचन 14 अक्टूबर से

आदमपुर,
जवाहर नगर में कॉलेज रोड पर होने वाली प्राचीन श्रीगणेश रामलीला कल्ब का मंचन 14 अक्टूबर से लेकर 24 अक्टूबर तक होगा। उक्त जानकारी देते हुए रामलीला के प्रमुख कलाकार शहाबुद्दीन कुरैशी ने बताया कि दशहरे के अवसर पर रामलीला ग्राउंड पर बुराई के प्रतीक रावण, कुंभकर्ण व मेघनाथ के पुतले का दहन भी किया जाएगा। उन्होंने बताया कि रामलीला को लेकर कलाकारों में काफी उत्साह देखने को मिल रहा है।

बता दें इस रामलीला में 21 सालों से राम की भूमिका शहाबुद्दीन कुरैसी निभा रहे है। उनके परिवार से 6 सदस्य रामलीला में कौशल्या, दशरथ, राजा जनक सहित अनेक भूमिका निभा रहे हैं। यह रामलीला वर्षों से हिंदू—मुस्लिम एकता का संदेश प्रदेशभर में दे रही है। बता दें, यहां के मुस्लिम परिवार न केवल रामलीला में भगवान राम की भूमिका निभा रहे है बल्कि वे श्रीराम के बताएं गए मार्ग पर चलकर पूर्ण मर्यादा का पालन भी करते हैं। ये परिवार हिंदुओं की तरह ही होली—दिवाली के पर्व धूमधाम से मनाते आ रहे है।


https://youtu.be/vaoKNN8hUrY

Related posts

आर्टिकल 370 को हटाकर डॉक्टर मुखर्जी के सपने को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया पूरा : पुनिया

हिसार : किसानों ने किया डिप्टी सीएम का विरोध, काले झंडे दिखाकर लगाए मुर्दाबाद के नारे

3 फरवरी 2018 को हिसार में होने वाले मुख्य कार्यक्रम