मेष
आज आपके मन में आपसी समानता की भावना बनी रहेगी और जीवनसाथी का सहयोग व सानिध्य आपको भरपूर मात्रा में मिलेगा। आपको किसी पानी वाली जगह जाने से बचना होगा। आपकी संतान की सेहत में गिरावट आने से आपको टेंशन रहेगी। खर्च भी अधिक होगा, लेकिन आप अपनी जिम्मेदारी समय रहते पूरा करने की कोशिश करें। माताजी आपसे किसी बात को लेकर नाराज हो सकती हैं। आपके परिवार में किसी सदस्य के विवाह की बात पक्की हो सकती है।
वृष
आज का दिन व्यापार कर रहे लोगों के लिए ठीक-ठाक रहने वाला है। आप अपने शत्रुओं को मात देने की कोशिश में कामयाब रहेंगे और परिवार के किसी सदस्य की सेहत को लेकर आप परेशान रहेंगे। आपको किसी काम को लेकर योजना बनाकर चलना होगा और आप अपनी जरूरत की चीजों की खरीदारी करें, तो बेहतर रहेगा। आप भविष्य को लेकर कुछ धन संचय करने के बारे में सोचे। आपके घर किसी अतिथि का आगमन होने से माहौल खुशनुमा रहेगा।
मिथुन
आज का दिन आपके लिए बाकी दिनों की तुलना में बेहतर रहने वाला है। विद्यार्थी पढ़ाई लिखाई में अच्छा प्रदर्शन करके चलेंगे, जिससे उनके सहयोगी भी काफी खुश रहेंगे। बिजनेस कर रहे लोगों के मन में कुछ आईडिया आएंगे। आपको किसी दूर के परिजन की याद सता सकती है। ऑनलाइन काम कर रहे लोगों के साथ कोई फ्रॉड हो सकता है, इसलिए आप थोड़ा सतर्क रहे। किसी बैंक से संबंधित काम को लेकर आप किसी अधिकारी से बातचीत कर सकते हैं।
कर्क
आज का दिन आपके लिए प्रॉपर्टी के मामले में बढ़िया रहने वाला है। आप किसी मकान, वाहन आदि की खरीदारी कर सकते हैं। आप अपने घर किसी नए इलेक्ट्रॉनिक आइटम को भी लेकर आने की सोचेंगे। आपके पास पड़ोस में यदि कोई वाद विवाद उत्पन्न, हो तो आप उसमें चुप लगाएं। आपकी संतान नौकरी के लिए कहीं बाहर जा सकती है। आपको किसी पुरानी गलती से सबक लेना होगा। भगवान की भक्ति में आपका खूब मन लगेगा और आपके लंबे समय से रुके हुए काम भी पूरे होगे।
सिंह
आज का दिन मिलाजुला रहने वाला है। आपके साहस व पराक्रम में वृद्धि होगी। रोजगार की तलाश में लगे लोगों को अच्छा अवसर हाथ लगेगा और दिन की शुरुआत आपके लिए बेहतर रहेगी, क्योंकि आप कहीं बिजनेस के डिल को लेकर जा सकते हैं। किसी से मांग कर वाहन चलाने से बचना होगा और आपके परिवार में किसी सदस्य से आपकी कहा सुनी हो, तो आप उसमें चुप लगाएं, नहीं तो वाद विवाद बढ़ेगा।
कन्या
आज का दिन आपके लिए धन धान्य में वृद्धि लेकर आने वाला है। आपकी दान पुण्य के कामों में काफी रुचि रहेगी। आपको अपनी सेहत में यदि कुछ उतार-चढ़ाव लग रहा है, तो उसके लिए आप किसी अच्छे डॉक्टर से परामर्श लें। आप अपनी दिनचर्या को बेहतर बनाने की कोशिश कर रहे हैं। आपको किसी बात को लेकर यदि मन में संशय चल रहा है, तो उस काम में बिल्कुल आगे न बढ़े। आपको सामाजिक कार्यक्रमों से जुड़कर अच्छा नाम कमाने का मौका मिलेगा।
तुला
आज का दिन आपके लिए कोई बड़ी उपलब्धि लेकर आएगा। आप अपने रहन-सहन के स्तर में सुधार लाएंगे और आपको किसी से कोई जरूरी जानकारी शेयर करने से बचना होगा। कार्यक्षेत्र में आपको जिम्मेदारी भरा काम मिलने से आपका मन काफी खुश रहेगा। आपका कोई सहयोगी आपको परेशान करने की कोशिश करेगा। विद्यार्थियों की पढ़ाई लिखाई में यदि कुछ समस्याएं आ रही थी, तो वह भी दूर हो सकती हैं। आप शेयर मार्केट में इन्वेस्टमेंट थोड़ा सोच समझकर करें।
वृश्चिक
आज का दिन आपके लिए चिंताग्रस्त रहने वाला है, क्योंकि आपका कोई पुराना रोग उभर सकता है। आपको भाग दौड़ भी अधिक रहेगी। संतान को आप कोई गिफ्ट दे सकते हैं। किसी नए घर, मकान आदि को खरीदने का सपना पूरा होगा। आपको अपने खर्चों को लेकर सिर दर्द बना रहेगा। आप अपनी आय और व्यय में संतुलन बनाकर चलेंगे, तो आपके लिए बेहतर रहेगा। परिवार में किसी नए मेहमान का आगमन हो सकता है। भाई व बहनों से आपकी खूब पटेगी।
धनु
आज का दिन आपके लिए इनकम को बढ़ाने वाला रहेगा। आपको एक के बाद एक शुभ सूचना सुनने को मिलेगी। आपके चारों ओर का वातावरण खुशनुमा रहेगा। आप मौज मस्ती के मूड में रहेंगे। जीवनसाथी के लिए आप कोई सरप्राइज पार्टी प्लान कर सकते हैं। विद्यार्थियों को पढ़ाई लिखाई में ढील देने से बचना होगा। आपके पिताजी की सलाह आपके बिजनेस के लिए कारगर सिद्ध होगी। आपको आसपास रह रहे विरोधियों की चाल को समझना होगा।
मकर
आज का दिन आपके लिए कोर्ट कचहरी से संबंधित मामलों में बढ़िया रहने वाला है। व्यापार में आप नवीनता ला सके, तो आपके लिए बेहतर रहेगा। आपको किसी पुराने मित्र से लंबे समय बाद मिलकर खुशी होगी। आप अपने धन का कुछ हिस्सा दान-पुण्य के कार्यों में भी लगाएंगे। राजनीति की ओर में कार्यरत लोगों को कोई खुशखबरी सुनने को मिल सकती है, उन्हें किसी नए पद की प्राप्ति होगी। बैंकिंग क्षेत्रों में कार्यरत लोगों को किसी अच्छी स्कीम का पता चलेगा।
कुंभ
आज का दिन आपके लिए भाग्य के दृष्टिकोण से अच्छा रहने वाला है। आपके कामों में यदि कुछ अनबन चल रही थी, तो वह भी दूर होगी और आपका काम पहले से बेहतर चलेगा। जो लोग रोजगार को लेकर परेशान थे, उन्हें भी कोई खुशखबरी सुनने को मिल सकती है। संतान को आप कोई कोचिंग आदि ज्वाइन करा सकते हैं, जिससे वह सरकारी नौकरी की तैयारी में जुटेंगे। प्रेम जीवन जी रहे लोगों की उनके साथी से मुलाकात होगी और आपकी कोई मन की इच्छा पूरी हो सकती है।
मीन
आज का दिन आपके लिए सामान्य रहने वाला है। आपको कोई चोट चपेट आदि लगने की संभावना है, इसलिए आप वाहनों का प्रयोग थोड़ा सावधान रहकर करें और किसी दूसरे के मामले में आप बेवजह ना बोले। आप अपने पारिवारिक मामलों को मिल बैठकर निपटाए, तो आपके लिए बेहतर रहेगा। आप अपने स्वास्थ्य में चल रही समस्याओं को नजर अंदाज न करें। संतान के भविष्य को लेकर आप कोई बड़ा इन्वेस्टमेंट कर सकते हैं। व्यापार में चल रही समस्याओं से आपको काफी हद तक राहत मिलेगी।