कोविड-19 की आपदा को अवसर में बदला, डीसी डा. बांगड़ ने दी बच्चों को बधाई
फतेहाबाद,
कोविड-19 ने भले ही पूरी दुनिया को हिला कर रख दिया हो लेकिन फतेहाबाद जिला के छात्र-छात्राओं ने इस आपदा को भी अवसर में बदल दिया और राज्य स्तर के बाल महोत्सव-2020 मुकाबले में प्रदेश के महामहिम राज्यपाल सत्यदेव आर्य इन्हें पुरस्कृत करेंगे।
उपायुक्त एवं जिला बाल कल्याण परिषद के अध्यक्ष डॉ. नरहरि सिंह बांगड़ ने जिला वासियों को इस उपलब्धि पर बधाई देते हुए कहा कि इन बच्चों ने जिला का नाम रोशन किया है। इन सभी की मेहनत व लग्न से जिला ने यह मुकाम हासिल किया है। कोविड-19 के चलते हरियाणा राज्य बाल कल्याण परिषद् चंडीगढ द्वारा बाल महोत्सव-2020 ऑनलाइन करवाया गया था। इसमें जिला के बच्चों ने बढ़-चढक़र भाग लिया और कामयाबी का झंडा गाड़ दिया। उन्होंने बताया कि इन प्रतियोगिताओं में जिला ने 21 पोजिशन प्राप्त की।
जिला बाल कल्याण अधिकारी विनोद कुमार ने बताया कि हरियाणा राज्य बाल कल्याण परिषद् चंडीगढ द्वारा बाल महोत्सव-2020 के तहत हुई बच्चों की ऑनलाइन प्रतियोगिताओं के परिणाम घोषित किए गए है। इसमें जिला फतेहाबाद के बच्चों ने कुल 21 स्थान प्राप्त कर जिले का नाम रोशन किया है। ये प्रतियोगिताएं 10 अक्टूबर से 10 नवम्बर 2020 तक आयोजित की गई थी। प्रतियोगिता मेंं जिला फतेहाबाद से 29309 बच्चों ने हिस्सा लेकर राज्य स्तर पर एंट्री में पांचवा स्थान प्राप्त किया था। इनमेंं 514 बच्चे जिला स्तर पर विजेता बच्चों को पुरुस्कार दिए गए है। उन्होंने बताया कि वर्ष 2019 में आयोजित किंगडम ऑफ ड्रिम्स गुरूग्राम में हमारे जिले के बच्चों ने राज्य स्तर पर भी फतेहाबाद जिले के बच्चों ने अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया था। इस बार उन्होंने 21 स्थान प्राप्त किये हैं जो कि बहुत ही सराहनीय प्रदर्शन है। इन सभी विजेता बच्चों को राज्य स्तर का पुरूस्कार एवं प्रमाण पत्र हरियाणा राज्य बाल कल्याण परिषद् चंडीगढ की ओर से राज्यपाल के हाथों दिया जाएगा।