फतेहाबाद

खेतों में घुस गया जंगली जानवर, एसडीएम ने अधिकारियों के साथ किया जाखनदादी गांव का दौरा

रतिया,
जिला के रतिया कस्बे के नजदीक गांव जाखनदादी के खेतों में एक जंगली जानवर घुस आने पर उपमंडलाधीश जगदीश चंद्र ने शनिवार को निरीक्षण कर अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने बताया कि इस जंगली जानवर ने खेतों में एक शख्स पर हमला किया जिससे उसके हाथ, पीठ पर गहरे जख्म आए हैं। जिन लोगों का संदिग्ध जंगली जानवर से सामना हुआ उन लोगों ने इस जानवर को तेंदुआ बताते हुए दावा किया कि हमने पूरे होश में तेंदुए को देखा। उन्होंने कहा कि फिलहाल वन्य जीव प्राणी विभाग, पुलिस और प्रशासन की कई टीमें इलाके में सर्च ऑपरेशन चलाये हुए हैं और रतिया इलाके के कई गांवों को इस सर्च ऑपरेशन के दायरे में रखा गया है।
एसडीएम जगदीश चंद्र ने पुलिस प्रशासन के अधिकारियों को निर्देश दिए कि पुलिसकर्मी की संख्या को और बढ़ाए। उन्होंने डीएफओ को निर्देश दिए कि गांव में तेंदुआ पकडऩे के लिए पिंजरे और लगाए। एसडीएम ने कहा कि पैरों के निशान और आसपास के लोगों से संदिग्ध जानवर के बारे में जानकारी जुटाकर वन्य जीव प्राणी विभाग जानवर को तलाशने में लगा है। गांव सहित आसपास के गांवों में गुरद्वारे के जरिये अनाउंसमेंट करवा दी गई है कि जानवर से सावधान रहें और बच्चों को बाहर ना निकलने दें। फिलहाल प्रशासन की टीमें इलाके में छानबीन कर रही हैं और जानवर के बारे में पता लगाने में जुटी हैं। इस दौरान उनके साथ संबंधित अधिकारियों सहित पुलिस की टीम मौजूद रही।

Related posts

करीब ढ़ाई लाख रुपये की 1 किलो 100 ग्राम अफीम के राजस्थान का एक युवक गिरफ्तार

पूरी तत्परता से चलाया स्वच्छ भारत समर इंटर्नशिप के तहत हस्ताक्षर अभियान

कोविड-19 के संक्रमण से बचाव के मद्देनजर धारा 144 लागू