रतिया,
उपमंडलाधीश सुरेन्द्र सिंह बेनिवाल ने अपने कार्यालय में आने वाले नागरिकों को मास्क लगाने के प्रति जागरूक करने के लिए उन्हें निशुल्क मास्क वितरित किए । एसडीएम ने बताया की कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए सभी को सोशल डिस्टेंसिंग के साथ मास्क लगाना अनिवार्य है। इसका पालन सभी लोगों को करना होगा। कोरोना के विरूद्ध जंग में मास्क व सैनिटाइजर व सोशल डिस्टेंस बहुत जरूरी है। इस दौरान उन्होंने तहसील कार्यालय में बिना मास्क पहन कर आने वाले युवकों को रोक कर समझाया और मास्क वितरित किए। उन्होंने नागरिकों से कहा कि बिना मास्क के 500 रुपये जुर्माना वसूल किया जाएगा। इस मौके पर नायब तहसीलदार भजनदास व अन्य अधिकारी मौजूद थे।