हिसार

पटेल नगर व आजाद नगर मार्केट से निगम टीम ने 1 क्विंटल 30 किलोग्राम पॉलिथीन किया जब्त

हिसार,
पॉलिथीन के खिलाफ चलाए गए अभियान के तहत नगर निगम की टीम ने शनिवार को शहर के विभिन्न बाजारों में अभियान चलाया। इस दौरान टीम निगम टीम ने पटेल नगर और आजाद नगर मार्केट एरिया में दुकानों पर छापेमार कार्रवाई करते हुए 1 क्विंटल 30 किलोग्राम कैरी बैग व अन्य प्रकार का पॉलीथिन जब्त किया।
सीएसआई देवेंद्र बिश्नोई ने बताया कि एएसआई रोहित की अगुवाई में निगम की टीम ने बाजारों में पॉलिथीन को लेकर अभियान चलाया। टीम में प्रवीण कुमार, पवन कुमार, बिश्न सिंह, सुनील कुमार, सुरेंद्र कुमार व राजेश कुमार शामिल थे। टीम ने 3 चालान दुकानदारों के किये और 45000 रूपये का जुर्माना लगाया। टीम ने पॉलिथीन जब्त करने के साथ-साथ दुकानदारों व व्यापारियों को पॉलिथीन प्रयोग नहीं करने को लेकर समझाया। उन्हें बताया कि पॉलिथीन के कारण पर्यावरण को कितना नुकसान पहुंचता है।

Related posts

कोमल को इंटरनेशनल तो एकता को मिला नेशनल डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम अवॉर्ड

Jeewan Aadhar Editor Desk

किसान संगठनों ने किया एफसीआई कार्यालय पर प्रदर्शन

समय की नजाकत व मच्छरों की भरमार देखते हुए सभी क्षेत्रों में फोगिंग की आवश्यकता : सजग