मेष
आज आपका वैवाहिक जीवन सुखमय रहेगा और परिवार के सदस्यों में यदि कोई वाद-विवाद चल रहा था, तो उसे भी आप बातचीत के जरिए दूर करने की कोशिश करेंगे। आपको अपने वाहनों का प्रयोग थोड़ा सावधान रहकर करना होगा। किसी पुराने गलती से आपको सबक लेना होगा, इसलिए आप उसमे ढील बिल्कुल ना दें और आप अपनी आर्थिक स्थिति को भी मजबूत बनाने की कोशिश करेंगे, इसलिए धन को लेकर आप किसी योजना भी भरोसा बिल्कुल ना करें।
वृष
आज आपको अनावश्यक वाद-विवादों से बचना होगा और आप अपनी वाणी और व्यवहार पर थोड़ा संयम रखें। आपको आर्थिक मामलों में थोड़ा समझदारी दिखाते हुए काम लेना होगा। कार्यक्षेत्र में कोई आपको बहलाने फुसलाने की कोशिश कर सकता है और आप अपने कुछ पुराने कर्जो को भी उतारने की कोशिश में लगे रहेंगे। किसी मकान या प्लाट आदि की खरीदारी के लिए आपको कोई लोन आदि लेना पड़ सकता है। संतान के मनमाने व्यवहार को लेकर आपके मन में टेंशन बनी रहेगी।
मिथुन
आज का दिन आपके लिए करियर के मामले में बढ़िया रहने वाला है। विद्यार्थियों को अपनी पढ़ाई पर ध्यान केंद्रित करके चलना होगा। कोई सरकारी काम यदि लंबे समय से पेंडिंग था, तो उसके लिए भी आपको थोड़ा समझदारी दिखानी होगी और अपने धन को लेकर आपको कुछ सेविंग भी करनी होगी, क्योंकि आप अपनी शौक मौज की चीजों के खरीदारी पर अच्छा खासा खर्चा करेंगे। परिवार में किसी नये मेहमान का आगमन होने से माहौल खुशनुमा रहेगा।
कर्क
आज आपको भावनाओ मे बहकर कोई निर्णय लेने से बचना होगा और अपने खर्चों का लेखा जोखा रखें, नहीं तो इससे आपकी समस्याएं बढ़ेंगी। आपको किसी काम में दूसरों की गलती निकालने से बचना होगा, नहीं तो इससे आपके आपसी रिश्ते खराब हो सकते हैं और बिजनेस में यदि आप अपने कामों में कोई बदलाव करेंगे, तो वह आपके लिए अच्छे से रहेंगे, लेकिन उसके लिए मेहनत अधिक होगी। आप अपने घर परिवार में भी जिम्मेदारियां को लेकर अपने भाई व बहनों से बातचीत करेंगे।
सिंह
आज का दिन आपके लिए लंबे समय से रुके हुए कामों को पूरा करने के लिए रहेगा। आपका आत्मविश्वास विश्वास भी मजबूत रहेगा और आपके व्यापार में अच्छा लाभ मिलेगा। जीवनसाथी आपके काम में कंधे से कंधा मिलाकर पूरा साथ देंगे। यदि आप नौकरी बदलने का प्रयास कर रहे थे, तो किसी दूसरी जगह ट्राई कर सकते हैं। आपको अच्छे प्रमोशन पर कोई दूसरी नौकरी मिल सकती है। आपकी नेतृत्व क्षमता बढ़ेगी, जो आपको खुशी देगी। विद्यार्थी परीक्षा में अच्छा प्रदर्शन करेंगे।
कन्या
आज आपको अपने आसपास रहने विरोधियों से सतर्क रहना होगा। आपको बेवजह का तनाव भरा रहेगा, क्योंकि यदि आपने किसी से कुछ कर्जा लिया था, तो वह आपसे वापस मांग सकते हैं। आपकी लापरवाही के कारण आपकी कुछ मुश्किले बढ़ सकती हैं। आपको किसी पुराने मित्र से मेल मुलाकात करने का मोका मिल सकता है, जिसमें आप पुराने गिले शिकवे न उखाड़े और पिताजी की आंखों को लेकर आप किसी अच्छे डॉक्टर से परामर्श लेंगे।
तुला
आज का दिन आपके लिए अनुकूल रहने वाला है। आपको कोई काम थोड़ा सोच समझकर करना होगा। करियर में भी आपको अच्छा फायदा मिलेगा। आप आज काफी ऊर्जावान महसूस करेंगे। आप अपने भविष्य को भी सवारने में लगे रहेंगे। माता-पिता के आशीर्वाद से आपका कोई रुका हुआ काम पूरा होगा और आपकी अपने मनपसंद पार्टनर से मुलाकात होगी, जिसे आपका मन में काफी खुशियां रहेगी। आप किसी सामाजिक कार्यक्रम में भी बढ़ चढकर हिस्सा लेंगे।
वृश्चिक
आज का दिन आपके लिए सामान्य रहने वाला है। आज आपको बाकी कामों को छोड़कर अपने स्वास्थ्य को प्राथमिकता देनी होगी और आर्थिक स्थिति को लेकर कुछ नए कदम उठाएंगे, जिससे उसे मजबूती मिलेगी। आपकी कोई साइड इन्कम भी जुड सकती है। परिवार में जिम्मेदारियां बढ़ेंगी, लेकिन फिर भी आप उनसे घबराएंगे नहीं और माता जी को अपने ननिहाल पक्ष के लोगों से मेल मिला कराने लेकर जा सकते हैं। आपकी अपनी संतान से कुछ जरूरी कामों को लेकर बातचीत होगी।
धनु
आज का दिन आपके लिए मिश्रित रूप से फलदायक रहने वाला है। आपको एक के बाद एक खुशखबरी सुनने को मिलेगी और परिवार में किसी मांगलिक कार्यक्रम का आयोजन हो सकता है। आप किसी जरूरतमंद व्यक्ति की मदद के लिए आगे जाएंगे। प्रेम संबंधों में प्रगाढ़ता आएगी और आप उन्नति की राह पर आगे बढ़ेंगे। आपकी इन्कम में वृद्धि होने से खुशी का ठिकाना नहीं रहेगा। संतान को किसी नये कोर्स में दाखिला हो सकते है।
मकर
आज का दिन आपके लिए मध्यम रूप से फलदायक रहने वाला है। आपकी इन्कम बढ़ने से खुशी का ठिकाना नहीं रहेगा। नौकरी में कार्यरत लोगों को अपने ध्यान को केंद्रित करके कामों को करना होगा। आप किसी संपत्ति या वाहन खरीदने की योजना बना सकते हैं। परिवार के सदस्यों में एकजुटता बनी रहेगी। किसी सदस्य के विवाह में आ रही बाधा भी आपके किसी मित्र की मदद से दूर होती दिख रही है और आपका धार्मिक कामों में खूब मन लगेगा।
कुंभ
आज का दिन आपके लिए महत्वपूर्ण रहने वाला है। छोटे भाई व बहनों का आपको बड़ा सहयोग मिलेगा और किसी दूर रह रहे परिजन की आपको याद सता सकती है। परिवार में छोटे बच्चों के साथ आप कुछ समय मौज मस्ती करने में व्यतीत करेंगे। यदि आपको कोई शारीरिक कष्ट चल रहा है, तो वह बढ़ सकता है, जिसको लेकर आप थोड़ा एतियात बरतें। आपके जीवनसाथी की ओर से कोई सरप्राइज गिफ्ट मिल सकता है। आपकी कुछ नया काम करने की इच्छा जागृत हो सकती है।
मीन
आज आपको अपने कामों पर थोड़ा ध्यान देकर चलने की आवश्यकता है, क्योंकि आपका धन कहीं फंस सकता है, इसलिए आप कोई बड़ा जोखिम न ले और आपके बिजनेस में किसी के साथ पार्टनरशिप में आंख बंद नहीं करनी है। आप वाणी की सौम्यता बनाए रखें। परिवार में किसी सदस्य की सेहत को देखकर यदि कोई समस्या चल रही थी, तो उसके लिए आप किसी अच्छे डॉक्टर से परामर्श अवश्य लें। आप अपनी संतान को कहीं घूमाने फिराने लेकर जा सकते हैं।









