हिसार

किसान दिनेश सूरा की याद में शोक सभा 18 को डाया में

हिसार,
भारतीय किसान यूनियन गांव डाया इकाई की बैठक गांव में बुजुर्ग किसान नेता सूरजभान की अध्यक्षता में हुई। यूनियन के प्रदेश महासचिव दिलबाग सिंह हुड्डा इसमें विशेष रुप से उपस्थित हुए।
बैठक में गत दिवस टिकरी बार्डर पर शहीद हुए गांव के किसान दिनेश सूरा की आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन रखा गया। दिनेश सूरा तीन मास से लगातार टिकरी बॉर्डर पर किसान आंदोलन में भाग ले रहे थे। यह भी फैसला लिया गया कि शहीद दिनेश सूरा की 13वीं पर 18 मार्च को प्रात: 10:30 बजे गांव के पंचायत घर में शोक सभा की जाएगी। शोक सभा में आगामी निर्णय लिया जाएगा तथा शहीद के परिवार के प्रति संवेदना प्रकट की जाएगी। बैठक को कई किसान नेताओं ने संबोधित किया।
बैठक में सरपंच बलजीत, महेन्द्र कुल्हडिय़ा, जसबीर सूरा, राजबीर जांगड़ा, राजबीर सूरा, बजेसिंह घणघस, राजबीर नेहरा, महाबीर श्येाराण, विनोद श्योराण, कृष्ण, हवासिंह घनघस, विजय जागलान, करतार सिंह सिवाच आदि उपस्थित रहे।

Related posts

अग्रोहा मेडिकल कॉलेज को कैंसर हॉस्पिटल की मंजूरी दे सरकार : बजरंग गर्ग

विश्वविद्यालयों की स्वायतता पर हमला नहीं होने देंगे : दयानंद सोनी

Jeewan Aadhar Editor Desk

सामान खरीदने के बहाने घरों से बाहर ना निकलें युवा : गर्ग