राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, गंगवा में सात दिवसीय एनएसएस कैंप का शुभारंभ
हिसार,
निकटवर्ती गांव गंगवा के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में एनएसएस की दोनों यूनिटों के सात दिवसीय कैंप का शुभारंभ स्कूल के प्राचार्य जयभगवान वर्मा ने किया। प्राचार्य ने कहा कि एनएसएस कैंप व्यक्तित्व के विकास में काफी अहम साबित होते हैं। एनएसएस द्वारा न केवल विद्यार्थियों का चरित्र निर्माण होता बल्कि उनकी सामाजिक छवि, व्यक्तित्व विकास, सकारात्मक सोच, आत्मविश्वास व नेतृत्व के गुणों का भी विकास होता है। उनमें सहयोग की भावना का विकास होता है और उनके सामाजिक दायरे में भी बढ़ोतरी होती है जो भविष्य में उनके जीवन में बहुत ही सहायक सिद्ध होती है।
कैंप के पहले दिन एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी पुष्पा बूरा ने स्वयंसेवकों का मार्गदर्शन करते हुए उनके भविष्य में नैतिक मूल्यों के महत्व के बारे में जानकारी दी। मनोवैज्ञानिक प्राध्यापिका इंदु ने स्वयंसेवकों को आगामी समय में होने वाली परीक्षाओं के दौरान तनाव मुक्त रहने के रोचक एवं ज्ञानपुरवक टिप्स दिए गए। कॉमर्स के प्रवक्ता प्यारेलाल ने बच्चों को प्लस टू के बाद विभिन्न कोर्सों के बारे में विस्तृत रूप से बताया गया। एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी राजकुमार ने आज के समय बच्चे अनुशासित एवं मेहनत के बल पर भी सफलता की सीढिय़ां चल सकते हैं, इन्होंने सफल छात्रों की कहानियां स्वयंसेवकों को सुनाई। इस दौरान गांव के सरपंच हवा सिंह, एसएमसी प्रधान सोनिया सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति तथा विद्यालय के शिक्षक मौजूद थे।