हिसार

स्वदेशी जागरण मंच का प्रांत सम्मेलन आयोजित

हिसार के अनिल गोयल को प्रांत प्रचार प्रमुख का दायित्व मिला

हिसार,
स्वदेशी जागरण मंच का प्रांत सम्मेलन सुशीला भवन में सम्पन्न हुआ जिसमें सभी जिलों का प्रतिनिधित्व रहा। सम्मेलन में अतिथि के रुप में संघचालक राष्ट्रीय स्वयं सेवक पवन जिंदल, प्रांत सह कार्यवाह विभाग संघचालक प्रताप मलिक, प्रांत कार्यवाह विभाग संघचालक कमल सर्राफ व नगर संघचालक राहुल अग्रवाल ने भाग लिया। सम्मेलन में स्वदेशी जागरण मंच के अखिल भारतीय संयोजक आर.सुदंरम व अखिल भारतीय सह संगठन सतीश ने संबोधित किया। सम्मेलन में उत्तर क्षेत्र संयोजक विजय वत्स ने दिल्ली में बन रहे स्वदेशी शोध संस्थान के धन संग्रह विषय के प्रस्ताव को रखा। सभी सदस्यों ने प्रस्ताव का समर्थन किया।
प्रांत सम्मेलन में चौ. बंसीलाल विश्वविद्यालय के कुलपति आर.के.मित्तल व कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के कुलपति सोमनाथ सचदेवा ने भी अपने विचार रखे। मंच संचालन प्रांतीय संयोजक अंकेश्वर प्रकाश ने किया। प्रांत सम्मेलन में प्रस्ताव पास किया गया कि एमएसपी को कानूनी रुप से लागू करवाया जाए। विभिन्न कार्यकर्ताओं को नये दायित्व दिये गये जिनमें डॉ. भगतसिंह को प्रांत की जिम्मेवारी दी गई। हिसार के अनिल गोयल को प्रांत प्रचार प्रमुख का दायित्व दिया गया। भारत मेहरवाल सह विभाग संयोजक तथा गुरु जंभेश्वर विश्वविद्यालय के कुलसचिव डॉ. अवनीश वर्मा व संजय सूरा को स्वदेशी थिंकटेंक के रुप में सदस्य नियुक्त किया गया। मंच के जिला संयोजक संजीव शर्मा ने आए हुए अतिथियों व सदस्यों का धन्यवाद किया।

Related posts

आर्ट ऑफ लिविंग की ओर से 108 राऊंड सूर्य नमस्कार चैलेंज का आयोजन

Jeewan Aadhar Editor Desk

हमलावरों की गिरफ्तारी के बिना रिकवरी व बिजली चोरी पकडऩे का काम नहीं होगा : दलबीर श्योराण

24 अप्रैल 2019 को हिसार में होने वाले मुख्य कार्यक्रम

Jeewan Aadhar Editor Desk