हिसार,
गांवों को लाल डोरा मुक्त करने की दिशा में चलाई गई महत्वाकांक्षी स्वामित्व योजना के तहत जिले के 261 गांवों में चून्ना मार्किंग व ड्रोन फ्लाईंग का कार्य पूर्ण किया जा चुका है। जिले के अन्य गांवों में भी यह कार्य जल्द ही पूर्ण कर लिया जाएगा। जिले में अभी तक 268 गांवों में निशानदेही का कार्य पूरा किया जा चुका है। सर्वे ऑफ इंडिया द्वारा 202 गांवों के नक्शे उपलब्ध करवाए गए थे, इनमें से 152 नक्शों को सर्वें करवाया जा चुका है व 50 अन्य नक्शों पर सर्वे का कार्य जारी है।
स्वामित्व योजना की समीक्षा को लेकर हरियाणा सरकार के अतिरिक्त मुख्य सचिव तथा राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग के वित्तायुक्त संजीव कौशल द्वारा आयोजित वीडियो कॉन्फ्रेेंसिंग के दौरान उपायुक्त डॉ. प्रियंका सोनी ने यह जानकारी दी। वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के उपरांत उन्होंने राजस्व एवं जिला विकास व पंचायत विभाग के अधिकारियों की भी बैठक ली और उन्हें गांवों को लाल डोरा मुक्त करने के कार्य में और अधिक तेजी लाने के निर्देश दिए हैं। अभी तक जिले के एक दर्जन से अधिक गांवों को लाल डोरा मुक्त किया जा चुका है, जहां लाभार्थियों को प्रॉपर्टी कार्ड वितरित किये जा रहे हैं। आगामी 24 अप्रैल को पंचायती राज दिवस पर जिले के 82 गांवों के प्रॉपर्टी संबंधी दस्तावेज लाभार्थियों को उपलब्ध करवाने की दिशा में भी तेजी से कार्य किया जा रहा है। उपायुक्त ने निर्देश दिए कि जिन गांवों में चूना मार्किंग व ड्रोन फ्लाईंग का कार्य पूरा हो चुका है, उन गांवों को लाल डोरा मुक्त करने की आगामी कार्रवाई निर्धारित समयावधि में पूरी की जाए।
गांवों को लाल डोरा से मुक्त करने के लिए ड्रोन कैमरों और अन्य तकनीक से ग्रामीणों के मकान व प्लाटों की मैपिंग कर उसका डिजिटल नक्शा तैयार करने का काम भारत सरकार की संस्था सर्वे ऑफ इंडिया द्वारा किया जा रहा है। उपायुक्त ने सभी अधिकारियों को सख्त हिदायत दी कि वे सरकार द्वारा जारी विभिन्न दिशा निर्देशों की कड़ाई से अनुपालना करें। बैठक में उन्होंने क्रॉप बुकिंग व जमाबंदी ऑनलाइन करने के कार्यों की भी समीक्षा की और इस संबंध में अधिकारियों को जरूरी निर्देश दिए। इस अवसर पर डीआरओ राजबीर धीमान, डीडीपीओ सुरजभान व अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे।