Uncategorized

सोनाली दावा करती रह गई और कुलदीप कर गए शुभारंभ

आदमपुर,
शेर को मिला सवा शेर की कहावत आदमपुर में आज एकदम स्टीक बैठी। दरअसल, वर्षों पुरानी क्रांति चौक की डिमेज सिवरेज लाइन को बदलने के लिए टेंडर मंजूर हुआ है। इसको लेकर लम्बे समय से कांग्रेस विधायक कुलदीप बिश्नोई और भाजपा नेत्री सोनाली फोगाट दावा करते आ रहे है कि उक्त बजट उनके प्रयासों से पास हुआ है। गुरुवार को एकबार फिर यहां सिवरेज लाइन को लेकर राजनीति देखने को मिली।
भाजपा नेत्री सोनाली फोगाट ने दावा किया कि आदमपुर में क्रांति चौक से लेकर दड़ौली फाटक तक सिवरेज लाइन बिछाने का काम अगले सप्ताह से आरंभ हो जायेगा। सोनाली फोगाट जब प्रेसनोट जारी करवा रही थी, वहीं आदमपुर विधायक कुलदीप बिश्नोई क्रांति चौक से सिवरेज लाइन डालने के काम का शुभारंभ कर रहे थे। इस प्रकार देखा जाए तो सोनाली फोगाट दावा करती रह गई और कुलदीप बिश्नोई मैदान मार ले गए।
गुरुवार सुबह 11 बजे कुलदीप बिश्नोई अपने समर्थकों के साथ क्रांति चौक पहुंचे। यहां पहुंचने के बाद उन्होंने विधिवत रुप से जेसीबी से खुदाई करके सिवरेज बिछाने के कार्य को आरंभ किया। कुलदीप बिश्नोई ने क्रांति चौक के बाद इस लाइन के अंतिम छोर दड़ौली रोड पर खुदाई करके इस कार्य के जल्द सम्पन्न होने की कामना ईश्वर से की।
क्या कहा कुलदीप ने
कुलदीप बिश्नोई ने सिवरेज लाइन बिछाने के कार्य का शुभारंभ करते हुए कहा पिछले लंबे समय से वे इसको लेकर प्रयासरत थे। पूर्व मुख्यमंत्री चौ. भजनलाल के शासनकाल में ही यहां पर पुरानी सीवरेज लाईन बिछाई गई थी। वर्तमान में आबादी बढऩे के कारण ये सीवरेज लाईन छोटी पड़ गई थी, जिसकी वजह से यहां के दुकानदारों व स्थानीय निवासियों को भारी परेशानी का समाना करना पड़ रहा था। कुलदीप बिश्नोई ने बताया कि उन्होंने पिछले विधानसभा सत्र के दौरान मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर से भी इस समस्या के निदान के लिए अनुरोध किया था और अधिकारियों से निरंतर संवाद के बाद अब जाकर ये कार्य शुरू हुआ है। उन्होंने बताया कि क्रांति चौक से बस स्टैंट चौक, बस स्टैंड से मॉडल टाउन कोठी नं 1, दड़ौली फाटक तक पूरी सीवरेज बदलकर बड़ी सीवरेज लाईन डाली जाएगी, जिसका कार्य आज शुरू हो गया है। यहां नई सीवरेज लाईन लगने से शिव कालोनी, हाई स्कूल मार्ग, बोगा मंडी, मेन बाजार, अनाज मंडी के निवासियों की समस्या का समाधान हो जाएगा। उन्होंने बताया कि इस कार्य के लिए 1 करोड़ 11 लाख का खर्च आएगा। उम्मीद है तेजी से ये कार्य पूरा होगा, ताकि आदमपुरवासियों की वर्षों पुरानी समस्या दूर हो सके।
क्या कहा सोनाली ने
भाजपा नेत्री सोनाली फोगाट ने बताया कि आदमपुर मंडी के क्रांति चौक क्षेत्र व रेलवे क्वार्टर रोड की सीवरेज व्यवस्था काफी खराब थी, जिसके चलते यहां के लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा था। स्थानीय लोगों ने इस समस्या के बारे में उनको अवगत करवाया, जिसके बाद उन्होंने इसको लेकर अधिकारियों व सरकार के समक्ष आवाज उठाई। रेलवे रोड की सीवरेज प्रणाली को दुरूस्त करने के लिए उन्होंने पिछले दिनों केंद्रीय रेलवे मंत्री पीयूष गोयल से बातचीत की थी। जिसके बाद रेलवे ने इस परियोजना को लेकर अपनी मंजूरी दे दी।
भाजपा नेत्री सोनाली फोगाट ने दावा किया कि क्रांति चौक क्षेत्र में सीवरेज व्यवस्था को दुरूस्त करने के लिए करीब एक करोड़ की राशि खर्च होगी। उन्होंने बताया कि जनस्वास्थ्य विभाग ने इसको लेकर टेंडर अलॉट कर दिया है तथा संबंधित फर्म द्वारा निर्माण कार्य को लेकर कार्यवाही आरंभ कर दी है। इसके तहत पाइप पहुंच गए हैं। उन्होंने बताया कि संभवत: अगले सप्ताह इसका कार्य विधिवत रूप से शुरू हो जाएगा। उन्होंने बताया कि यह कार्य लगभग चार माह के अंदर पूरा कर लिया जाएगा।
क्या बोले लोग
वहीं सोनाली फोगाट के दावे और कुलदीप बिश्नोई द्वारा शुभारंभ करने को लेकर यहां के लोगों ने कहा कि उनको काम से मतलब है। पैसा सरकार ने भेजा है और प्रयास सभी नेता कर रहे थे। ऐसे में उनको समस्या से निजात मिलने जा रही है। मनीराम, संजय, सतबीर, विजय ने कहा कि राजनेताओं का काम राजनीति करने का है। वे करते रहे, लेकिन सच्चाई ये है कि उनकी वर्षों पुरानी समस्या का ​समाधान अब निकलने जा रहा है।

Related posts

Microsoft Office Bit & Bit Free Download and Install

Jeewan Aadhar Editor Desk

Top 10 Search Engine Optimization Tips

wadminw

100 free Spins https://777spinslots.com/deposit-bonus/minimum-deposit-casinos/ No deposit 2022

Jeewan Aadhar Editor Desk