शहीदी दिवस पर भगत सिंह, राजगुरू और सुखदेव को किया याद
हिसार,
देश के तीनों शहीदों भगत सिंह, राजगुरू और सुखदेव की प्रतिमा राजगुरू मार्केट में लगाई जाएगी। फिलहाल यहां पर राजगुरू की प्रतिमा है।
यह घोषणा मेयर गौतम सरदाना ने शहीदी दिवस पर शहीदों को नमन करते हुये की। राजगुरू मार्केट वेल्फेयर एसोसिएशन ने इस कार्य में पूर्ण सहयोग देने की बात कही है। शहीदी दिवस पर शहीदों को याद करने व नमन करने के लिये सीनियर डिप्टी मेयर अनिल सैनी भी पहुंचे। मेयर ने सर्वप्रथम भगत सिंह चौक पर शहीद भगत सिंह को नमन किया, उसके उपरांत राजगुरू मार्केट में शहीद राजगुरू को नमन करने के लिये पहुंचे। मेयर सरदाना ने कहा कि शहीद भगत सिंह, राजगुरू और सुखदेव के बलिदान के परिणामस्वरूप हमें आजादी मिली हैं। वे हर वर्ग के लिये आदर्श है और हमें उन्हें दिलों में रखना चाहिये। वे हमें देश के सेवा के लिये प्रेरित करते हैं और देश ही सर्वोपरि है, यह हमें सिखाते है। आज के युग में हमारे तीनों शहीद युवाओं के लिये आदर्श बन गये है। युवा पीढ़ी इन्हीं के आदर्शों पर चल रही है। उन्होंने युवाओं से अपील की कि वे इन युवा शहीदों के आदर्शों पर चले और नशे से दूरी बनाकर रखे। एकजुट होकर नशे जैसी बुराई से लड़े।
इस अवसर पर सीनियर डिप्टी मेयर अनिल सैनी, एक्सईएन जयवीर सिंह डूडी, एमई संदीप बैनीवाल, मंडल अध्यक्ष लोकेश असीजा, नगर संघ चालक राहुल, विभाग संघचालक, एडवोकेट रवि मेहता, सुरेंद्र बजाज, महेश चौधरी, मुल्तानी चौक एसोसिएशन प्रधान सुरेश कक्कड, टीनू आहुजा, राजकुमार बजाज, सुभाष मार्केट प्रधान अशोक मग्गू, राजगुरू मार्केट एसोसिएशन प्रधान गौतम नारंग, राजगुरू मार्केट ऑग्रेनाइजेशन से सुरेंद्र सोनी, अजय सैनी, संदीप थरेजा, सन्नी कथूरिया, विजय कुमार, मनोज मदान, शुभम वलेचा, सीएसआई सुभाष सैनी, एएसआई सुरेंद्र हुड्डा व नरेन्द्र कुमार सहित अन्य निगम अधिकारी व व्यापारियों ने शहीदों को याद किया।