हिसार

भारत विकास परिषद विवेकानंद शाखा ने मनाया शहीद दिवस

हिसार,
भारत विकास परिषद विवेकानंद शाखा के सदस्यों ने प्रकल्प प्रमुख अशोक शर्मा के नेतृत्व में राजगुरु मार्केट स्थित शहीद राजगुरु व भगत सिंह चौक पर शहीद भगत सिंह की प्रतिमाओं पर माल्यार्पण कर नमन किया। प्रकल्प प्रमुख अशोक शर्मा ने बताया कि देश के अमर शहीदों के बलिदान की बदौलत ही हमें आजादी मिल पाई। उनके बलिदान से प्रेरणा लेकर हमें देश व समाज की सेवा में अपना जीवन लगाना चाहिए। शहीदी दिवस पर हम उन सभी वीर शहीदों को श्रद्धापूर्वक शत-शत नमन करते हैं जिन्होंने मां भारती को गुलामी की जंजीरों से आजाद करवाने के लिए हंसते-हंसते अपने प्राणों की आहुति दे दी। हम सदैव अमर शहीदों के ऋणी रहेंगे। देश की सेवा में अपना भरपूर योगदान देकर हम शहीदों को सच्ची श्रद्धांजलि अर्पित कर सकते हैं।
इस अवसर पर भारत विकास परिषद के जिलाध्यक्ष अमर गोयल, विवेकानंद शाखा अध्यक्ष राजेश जैन, सचिव मांगेराम गुप्ता, कोषाध्यक्ष सीताराम मंगल, ऋषिराज बुडाकिया, जगमोहन जिंदल, सूर्य गोयल व प्रदीप गर्ग उपस्थित रहे।

Related posts

सड़क दुर्घटना में आदमपुर के व्यापारी की मौत, 3 गंभीर रुप से घायल

Jeewan Aadhar Editor Desk

ज्वाइंट डायरेक्टर, ऑडिट की कार्यप्रणाली पर कर्मचारियों ने किया प्रदर्शन, कार्यालय पर जड़ा ताला

स्मॉग ने आदमपुर में लोगों को किया परेशान, बैंकों बजने लगे सायरन

Jeewan Aadhar Editor Desk