हिसार

गुजवि में संचार प्रबंधन के विद्यार्थियों ने किया काव्य उत्सव का आयोजन

हिसार,
‘चलो फिर से शुरूआत करते हैं, अपनी खुशियों में नये रंग भरते हैं’। कुछ इस अंदाज से शुरुआत हुई यहां के गुरु जम्भेश्वर विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के संचार प्रबंधन व तकनीकी विभाग के विद्यार्थियों द्वारा आयोजित काव्य उत्सव की। विश्व कविता दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित इस प्रतियोगिता में गणित विभाग की ज्योति प्रथम स्थान पर रही। मेकेनिकल इंजीनियरिंग विभाग के जगदीश मिश्र व हिंदी विभाग के सचिन गौतम संयुक्त रूप से द्वितीय स्थान पर रहे वहीं, हिंदी विभाग के दिनेश व कम्पूटर साइंस विभाग की अपेक्षा भाटिया तृतीय स्थान पर रही।
इस काव्य पाठ प्रतियोगिता में विश्वविद्यालय के विभिन्न विभागों के 23 प्रतिभागियों ने भाग लिया। प्रतियोगिता में शहर के प्रसिद्ध कवि डॉ. मनोज छाबड़ा, सीएमटी विभाग के डॉ. भूपेंद्र व अंग्रेजी विभाग की डॉ. पल्लवी बतौर निर्णायक शामिल रहे। विभागाध्यक्ष प्रो. उमेश आर्य ने लेखन को प्रतिभा व व्यक्तित्व विकास के मूल बताते हुए कार्यक्रम के सफल आयोजन पर विद्यार्थियों को साधुवाद दिया। काव्य उत्सव के समन्वयक डॉ. मिहिर रंजन पात्र ने आने वाले कार्यक्रमों व कार्यशालाओं की रुपरेखा प्रस्तुत की।
इस अवसर पर प्रो सुशील सिंह, डॉ. राकेश, डॉ. आस्था, डॉ. तमन्ना, सुनिल कौशिक, नवीन शर्मा उपस्थित रहे। काव्य उत्सव के आयोजन में सीएमटी विभाग के विद्यार्थी देवांश, मोनिका, नीरु, प्रिया, पवन, सुमित की सक्रिय भागीदारी रही।

Related posts

सरकार ने 56 हजार से अधिक कच्चे-पक्के कर्मी नौकरी से निकाले : कुलदीप

मीरकां हत्याकांड समाज के लिए चिंता का विषय : अनिल शर्मा

Jeewan Aadhar Editor Desk

हिसार जिले में कुल वैक्सीनेशन का आंकड़ा 2 लाख के पार : डीसी डा. प्रियंका सोनी