हिसार

सुनील शर्मा डीएवी पब्लिक स्कूल के मुख्याध्यापक बने

हिसार,
शिक्षाविद सुनील शर्मा को डीएवी पब्लिक स्कूल, कैमरी रोड के मुख्याध्यापक पद पर नियुक्त किया गया है। उनके पद ग्रहण करने के मौके पर एआरओ सुनीता बहल, केएल आर्य डीएवी पब्लिक स्कूल की प्रधानाचार्या कांता कांसल व स्टॉफ के सदस्य उपस्थित रहे।
वैदिक परम्परा को निभाते हुए स्वागत सभा का आगाज गायत्री मंत्रों से हुआ। इसके बाद एआरओ सुनीता बहल ने विद्यालय के चहुंमुखी विकास की कामना की। केएल आर्य डीएवी पब्लिक स्कूल की प्रधानाचार्या कांता कांसल ने डीएवी परिवार के साथ-साथ नवनियुक्त मुख्याध्यापक सुनील शर्मा को पदभार ग्रहण करने की शुभकामनाएं दीं।

Related posts

श्री राधाकृष्ण सेवा समिति लगाएगी विशाल निशुल्क मेडिकल कैंप

नोटो के सौजन्य से निशुल्क चिकित्सा शिविर 1 को

रेलगाड़ी की चपेट में आने से युवक के हाथ—पैर कटे