हिसार

नृसिंह प्रहलाद रामलीला सभा ने स्कूलों में कॉपियां बांटी

हिसार,
मुल्तानी चौक स्थित श्री नृसिंह प्रहलाद रामलीला दशहरा सभा के तत्वावधान में नगर के तीन स्कूलों में पढ़ रहे जरूरतमंद विद्यार्थियों के लिये एक हजार कॉपियां वितरित की गई। सभा के प्रधान कश्मीर भयाणा के नेतृत्व में सैनियान मोहल्ला स्थित सेवा भारती स्कूल, ठंडी सडक़ स्थित राजकीय प्राथमिक पाठशाला नंबर-3 व जहाजपुल स्थित राजकीय प्राथमिक पाठशाला नंबर में कॉपियों का वितरण किया गया।
सभा के महासचिव ओमप्रकाश असीजा ने बताया कि एक अप्रैल से नया शैक्षणिक सत्र शुरु होने वाला है। नये सत्र में कॉपियां बच्चों के काम आएंगी। तीनों स्कूलों में स्कूल स्टॉफ के अलावा सभा के प्रधान कश्मीर भयाना, महासचिव ओमप्रकाश असीजा, वरिष्ठ उपप्रधान किशनलाल बागड़ी, उपप्रधान राजकुमार बजाज, सहसचिव टीनू आहुजा, कोषाध्यक्ष भीमसेन नारंग, ऑडिटर रामदित्ता बत्रा, कानूनी सलाहकार रवि मेहता, प्रेस सचिव महेन्द्र पाल, सदस्य राजकुमार असीजा, हरीश पबरेजा, सुरेश कक्कड़, अशोक मग्गू, हरबंस लाल मदान आदि भी उपस्थित रहे।

Related posts

हिसार : कोरोना ने ली 4 की जान, अग्रोहा मेडिकल कॉलेज में 3 और प्राइवेट अस्पताल में एक ने दम तोड़ा

आदमपुर के श्री गुरू जम्भेश्वर मंदिर में बिश्नोई समाज संस्कार परीक्षा का आयोजन

Jeewan Aadhar Editor Desk

गोपाल शरण गर्ग की पहल पर अग्रोहा शमशान घाट में पहुंची 296 मण निशुल्क लकडिय़ां