हिसार

विश्व स्वास्थ्य दिवस पर उल्लेखनीय सेवाओं के लिए स्वास्थ्यकर्मी हुए सम्मानित

हिसार,
विश्व स्वास्थ्य दिवस के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में वेक्टर जनित बीमारियों की रोकथाम, नियंत्रण और बचाव अभियान में उल्लेखनीय सेवाओं के लिए स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों को सिविल सर्जन डॉ. रतना भारती और उप सिविल सर्जन डॉ. जया गोयल ने प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित किया।
सम्मानित होने वाले कर्मचारियों में सीएचसी मंगाली के हेल्थ इंस्पेक्टर नफे सिंह सोनी, जिला मलेरिया कार्यालय हिसार के एमपीएचडब्ल्यू मंगल सिंह, पीएचसी कैमरी के एमपीएचडब्ल्यू प्रदीप कुमार और डीएमओ हिसार के लैबोरेट्री टेक्नीशियन राजेश कुमार शामिल है। इन कर्मचारियों को वेक्टर जनित बीमारियों जैसे मलेरिया, डेंगू, चिकनगुनिया और जापानी बुखार इत्यादि बीमारियोंं की रोकथाम के लिये उल्लेखनीय कार्य करने पर महानिदेशक स्वास्थ्य सेवाएं हरियाणा के निर्देशानुसार सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर बायोलॉजिस्ट डॉ. रमेश पूनिया, डॉ. सनी मल्होत्रा, हेल्थ इंस्पेक्टर रामदर्शन जांगड़ा, रमेश कुंडू, एमपीएचडब्ल्यू नूर मोहम्मद, प्रदीप कुमार, लिपिक दलबीर गिल आदि उपस्थित रहे।

Related posts

भगवान परशुराम जन सेवा समिति ने पक्षियों के लिये बांटे सैंकड़ों सकोरे

बच्चों के लिए नोटबुक व अन्य सामान निगम आयुक्त को किया भेंट

जेई के कर्मचारी विरोधी रवैये पर भड़के बालसमंद कार्यालय के बिजली कर्मचारी

Jeewan Aadhar Editor Desk