हिसार

हांसी में उपमंडल विधिक सेवा समिति द्वारा मास्क वितरण कार्यक्रम आयोजित

हिसार,
‘मत जा नजदीक, खुद को रखें ठीक, उन पर रहे आंख ढके ना जो मुंह और नाक के’ एक आदर्श वाक्य के साथ हांसी में उपमंडल विधिक सेवा समिति द्वारा आरंभ किए गए कोरोना जागरूकता अभियान के तहत न्यायिक परिसर में मास्क वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया। पैनल अधिवक्ता विनोद कुमार की अगुवाई में बिना मास्क आए लोगों को मास्क वितरित किए गए और इसके बाद ही उन्हें न्यायिक परिसर में प्रवेश दिया गया। इस दौरान नागरिकों को सही से मास्क लगाने, सामाजिक दूरी बनाए रखने तथा सैनेटाईजर के इस्तेमाल के बारे में जानकारी दी गई।
जागरूकता अभियान के तहत हैल्प डेस्क के माध्यम से नागरिकों को कोविड संक्रमण के संबंध में महत्वपूर्ण जानकारियां दी। इस दौरान अधिवक्ताओं के चैंबर में भी मास्क वितरण के साथ-साथ हेल्थ प्रोटोकॉल इत्यादि को सुनिश्चित किया गया। पैनल अधिवक्ता विनोद कुमार ने बताया कि यह अभियान लगातार जारी रहेगा। इस अवसर पर अधिवक्ता अमन बेरवाल, दीपक बामल तथा गुलशत सहित अन्य गणमान्य अधिवक्ता उपस्थित थे।

Related posts

रामनिवास राड़ा का सेनिटाइजेशन अभियान जारी, हिसार के बाद बरवाला हलके के गांवों में भी किया जा रहा सेनेटाजर का छिडक़ाव

अर्बन एस्टेट में लगी जनता मार्केट, 82 स्टॉलें लगाई गई

दहेज के दानव का निवाला बना बिश्नोई समाज का एक सभ्य इंसान