हिसार

अंत्योदय परिवार उत्थान योजना के तहत विभागाध्यक्षों की बैठक आयोजित

एडीसी ने पात्र परिवारों को कल्याणकारी योजनाओं व स्वरोजगार से जोडऩे को लेकर अधिकारियों को दिए निर्देश

हिसार,
हरियाणा सरकार की महत्वाकांक्षी अंत्योदय परिवार उत्थान योजना को लेकर अतिरिक्त उपायुक्त अनीश यादव ने शुक्रवार को जिला सभागार में सभी खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी, जिला शिक्षा अधिकारी, जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी, उप निदेशक कृषि, उप निदेशक पशुपालन विभाग, जिला रोजगार अधिकारी, जिला संाख्यिकीय अधिकारी, जिला कल्याण अधिकारी, जिला समाज कल्याण अधिकारी, महाप्रबंधक जिला उद्योग केन्द्र, प्रधानाचार्य औद्यौगिक प्रशिक्षण केन्द्र, जिला अग्रणी प्रबन्धक पंजाब नेशनल बैंक, जिला परियोजना समन्वयक समग्र शिक्षा अभियान, कार्यकारी अधिकारी नगर परिषद, सहायक श्रम आयुक्त इत्यादि विभागों की बैठक ली। बैठक में सभी विभागों द्वारा चलाई जा रही कल्याणकारी योजनाओं की संक्षिप्त रिपोर्ट तैयार करते हुए पात्र परिवारों को कल्याणकारी योजनाओं व स्वरोजगार से जोडऩे को लेकर जरूरी निर्देश दिए गए।
अतिरिक्त उपायुक्त अनीश यादव ने कहा कि अंत्योदय परिवार उत्थान योजना के अंतर्गत ऐसे सभी परिवारों को जिनकी आय कम है, उन्हें कल्याणकारी व स्वरोजगार से जोडक़र इन परिवारों की आय बढ़ाई जाएगी। इन सभी परिवारों का सर्वे के आधार पर तथा आवश्यकता के अनुसार स्वरोजगार योजना से जोड़ा जाएगा। प्रथम चरण में हिसार जिले में 226 परिवारों की सूचि प्राप्त हुई है और 15861 परिवारों का सर्वे पांच सदस्य कमेटी कर रही है। इसके अतिरिक्त 6000 परिवारों का सर्वे प्रगति पर है।
अतिरिक्त उपायुक्त द्वारा कमेटी के सदस्यों को निर्देश दिए गए कि वे सर्वे को जल्द से जल्द पूरा करें ताकि हिसार जिले के पात्र लाभार्थियों को इस स्कीम का लाभ दिया जा सके। साथ ही उन्होंने द्वारा सभी नागरिकों से अपील की गई कि वे कमेटी सदस्यों का इस सर्वे में सहयोग करें। बैठक में योजना अधिकारी जगदीश दलाल, सहायक योजना अधिकारी राधाकृृष्ण सहित अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे।

Related posts

विभाग व कर्मचारी हित में सयुक्त मोर्चा बनाकर संघर्ष करने को आगे आएं कर्मचारी संगठन : दलबीर किरमारा

Jeewan Aadhar Editor Desk

ये कैसा स्वच्छ भारत अभियान : उपायुक्त से लेकर सीएम विंडो तक नहीं कर पाया राजली गांव के कीचड़ का उपचार

हिसार के डॉ. नवीन और डॉ. पारूल अग्रवाल को मिला राष्ट्रीय आयुर्वेदा रत्न अवार्ड

Jeewan Aadhar Editor Desk