हिसार

मिशन प्रगति संस्था के तत्वावधान में सेल्फ डिफेंस कैंप के समापन समारोह का आयोजन

दस दिवसीय सेल्फ डिफेंस कैंप के समापन समारोह में लड़कियों एवं महिलाओं ने प्रस्तुत किए सांस्कृतिक कार्यक्रम

हिसार,
मिशन प्रगति संस्था के तत्वावधान में शहर के सेक्टर 21-मेला ग्राऊंड पाठशाला में चल रहे दस दिवसीय सेल्फ डिफेंस के कैंप का समापन समारोह का आयोजन किया गया। समारोह में लड़कियों एवं महिलाओं ने सेल्फ डिफेंस सांस्कृतिक एवं देशभक्ति के गानों पर रंगारंग प्रस्तुतियां दीी।
समारोह में ओड समाज के प्रदेश अध्यक्ष ताराचंद बाजेकां मुख्य अतिथि थे जबकि पार्षद उमेद खन्ना, शंकर गहलोत, डॉ. बलजीत शास्त्री, प्रिंसीपल जयवीर सोनी, सुरेश हंस, बाल संरक्षण स्टेट अवार्डी प्रवीन मेहता, सुरेंद्र कुमार, कोच अमित रोहिला, शालू, अनिता जैन, अधिवक्ता मीनू सिंगला, किरण गुंदली, निर्मला शर्मा, रेनू कौशिक व अनु ने भाग लिया। मंच का संचालन पारूल रंगा ने किया। समारोह को संबोधित करते हुए ताराचंद बाजेकां ने कहा कि लड़कियां आज किसी भी क्षेत्र में पीछे नहीं है और हर क्षेत्र में अपनी प्रतिभा का लोहा मनवा रही हैं। हम सभी को इनका हौंसला बढाना चाहिए। संस्था की संरक्षक आरती ठाकुर ने कहा कि संस्था की ओर से आगे भी लड़कियों एवं महिलाओं के विकास लिए कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। समारोह में पहुंचे सभी अतिथियों को टीम मिशन प्रगति की ओर से स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया व कैंप में प्रथम एवं दूसरा स्थान पाने वाली विजताओं को कोच अमित रोहिला ने मेडल पहनाकर सम्मानित किया। इस अवसर पर नंदनी ठाकुर, खुशी, वंशिका सोनी, जानकी, नेहा, सुनील सैनी, समीर कुमार, होशियार सिंह मुवाल आदि गणमान्य व्यक्ति मौजूद थे।

Related posts

​किसानों के हित को आंकड़ों में उलझा रही है भाजपा—दिपेंद्र हुड्डा

28 जनवरी 2019 को हिसार में होने वाले कार्यक्रम

आदमपुर अस्पताल हादसा : निगरानी कमेटी ने जांचा कैटल कैप्चर, मंत्री को भेजी जायेगी रिपोर्ट