हिसार

सावधान हिसार! कोरोना के मिले 423 नए मरीज, रिकवरी रेट में गिरावट दर्ज

हिसार,
हिसार में अब तक का सबसे बड़ा कोरोना विस्फोट हुआ है। कोरोना महामारी की शुरुआत से अब तक रिकॉर्ड पॉजिटिव मरीज आए हैं। शनिवार को जारी बुलेटिन के मुताबिक, हिसार में 423 कोरोना संक्रमित केस मिले हैं। इसके साथ ही हिसार में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 20 हजार के पार पहुंच गया है। एक्टिव केस भी दो हजार के पार कर गए हैं।

हिसार जिले में शुक्रवार काे 423 मामलों के साथ कुल मामले 20028 हो चुके हैं। जबकि 118 लोगों ने कोरोना को मात भी दी है। कुल 17639 लोग अब तक स्वस्थ हो चुके हैं। 350 लोगों की अब तक मौत हो चुकी है। रिकवरी रेट में 1.30 फीसद की गिरावट दर्ज की गई है, जोक चिंता का विषय है। शुक्रवार को कोरोना मरीजों का रिकवरी रेट 89.37 फीसद था। वहीं, शनिवार को यह घटकर 88.07 फीसद हो गया। अब एक्टिव केस बढ़कर 2040 हो गए हैं। 1504 लोगों के सैंपलों की रिपोर्ट आनी अभी बाकी है। लोगों की बढ़ती लापरवाही के कारण कोरोना जिले में लगातार पैर पसार रहा है। नाइट कर्फ्यू के बावजूद कोरोना के केस बढ़ते ही जा रहे हैं।

Related posts

एचएयू के 53वां स्थापना दिवस की शुरूआत चौधरी चरण सिंह व ताऊ देवीलाल की प्रतिमाओं पर माल्यार्पण से

हिसार में कोरोना पॉजिटिव पहले मरीज की मौत, सोमवार को होगा अंतिम संस्कार

कथा वाचक जया किशोरी की ड्राइवर बता झांसे में ले छात्रा से रेप—वीडियो बनाई