हिसार

प्रणामी संत सदानंद महाराज ने आदमपुर में लगवाई कोविशिल्ड की दूसरी डोज

आदमपुर
प्रणामी संत स्वामी सदानंद जी महाराज ने आदमपुर स्थित नागरिक अस्पताल में कोविशिल्ड वैक्सीन की दूसरी डोज ली। इस दौरान उन्होंने स्वास्थ सेवा में लगे सभी कर्मचारियों को आशीर्वाद देते उन्हें देवदूत की संज्ञा दी।

उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमण के चलते डाक्टर और स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों का कार्य अचानक 10 गुणा बढ़ गया है। ये लोग बिना अपने शरीर की चिंता किए रात-दिन आमजन की सेवा में लगे हुए है। सही अर्थों में ये मानव सेवा करके माधव सेवा कर रहे है। ऐसे में हमारा भी कर्तव्य है कि हम कोविड-19 रोकथाम के नियमों का पूर्ण पालन करे।

बिना मास्क के ना रहे। बिना कार्य के महफिल न सजाएं। बार-बार हाथों को साबुन से धोते रहे। सोशल डिस्टेंसिंग की पालना करे। इसके साथ ही कोविड रोकथाम की वैक्सीन अवश्य लगवाए। प्रणामी संत ने कहा कोविड से स्वयं को व समाज को बचाकर स्वास्थ्य कर्मचारियों का सहयोग करके सच्ची राष्ट्र सेवा और समाज सेवा कर सकते हैं।

Related posts

नवजात शिशु को दुकान के आगे रखकर महिला हुई फरार : कैमरे में कैद हुई पूरी हरकत

आदमपुर पुलिस को देख भागने लगा युवक, प​कड़े जानें पर….

Jeewan Aadhar Editor Desk

कर्मचारी एवं श्रम संगठनों को लेनी चाहिए एकता से चले किसान आंदोलन से सीख : सैनी