राजस्थान

आसाराम कोरोना संक्रमित, तबीयत बिगड़ने पर अस्पताल में भर्ती

जोधपुर,
राजस्थान के जोधपुर सेंट्रल जेल में बंद आसाराम की तबीयत बिगड़ गई है। स्वास्थ्य में गिरावट के बाद उसे एमजीएच कोविड सेंटर भेजा गया है। आसाराम कोरोना संक्रमित हैं। तीन दिन पहले उनमें कोरोना के लक्षण देखे गए थे जिसके बाद उनकी जांच की गई थी। बुधवार शाम को जांच सैंपल की रिपोर्ट पॉजिटिव आई।

80 साल से ज्यादा उम्र के आसाराम ने बेचैनी की शिकायत की थी। इससे पहले की आसाराम के कोरोना के लक्षण और ज्यादा बढ़ते और सांस संबंधी दिक्कत आती, जेल प्रशासन ने आसाराम को अस्पताल भेज दिया। आसाराम की तबीयत बिगड़ने की खबर सुनकर उसके कई समर्थक अस्पताल पहुंचे हैं।

यह पहली बार नहीं है जब जेल में उसकी तबीयत बिगड़ने के बाद आशाराम को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इससे पहले इसी साल फरवरी के महीने में ही उसे तबीयत खराब होने की शिकायत के बाद महात्मा गांधी अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में भर्ती कराया गया था। फरवरी महीने में भी आसाराम को बेचैनी की शिकायत के बाद अस्पताल ले जाया गया था।

Related posts

राजस्थान में गुर्जरों का 15 मई को फिर आंदोलन, इस बार ये है मांग

स्वच्छ भारत अभियान बना गरीबों के लिए गलफास, 17 लाख परिवारों के 240 करोड़ अटके

​आदमपुर : विधायक भव्य बिश्नोई और परी बिश्नोई की हुई शादी, जानें शादी की विस्तृत जानकारी

Jeewan Aadhar Editor Desk