हिसार

आदमपुर : कोरोना संक्रमण में आई कमी, अनट्रेस मामलों से बड़ी चिंता

आदमपुर,
आदमपुर में कोरोना पॉजिटिव केस में पिछले दो दिनों से कमी दर्ज की जा रही है। वहीं अनट्रेस केस काफी मुश्किल खड़ी कर रहे हैं। स्वास्थ विभाग की लिस्ट के अनुसार 5 मई को मंडी आदमपुर में जवाहर नगर हाउस नम्बर 2793 में 41 वर्षीय युवक कोरोना पॉजिटिव मिला है।

वहीं गांव आदमपुर 35 व 51 वर्षीय पुरुष अनट्रेस, सदलपुर में 25 वर्षीय छात्र, 53, 63 वर्षीय किसान, मोहब्बतपुर में 17 वर्षीय युवक अनट्रेस, ढ़ाणी मोहब्बतपुर में 37 वर्षीय गृहणी, किशनगढ़ में 44 वर्षीय किसान, कालीरावण में 21 वर्षीय सरकारी कर्मचारी, खासा महाजन में 1 साल का बच्चा, 24 वर्षीय छात्रा, 27 वर्षीय युवक अनट्रेस, 48, 40 वर्षीय गृहणी, 25 वर्षीय सरकारी कर्मचारी तथा 33 वर्षीय गृहणी संक्रमित मिली है।

Related posts

29 अगस्त 2018 को हिसार में होने वाले कार्यक्रम

भाजपा जिला सचिव रणधीर सिंह धीरू के नेतृत्व में पार्टी पदाधिकारियों ने मुख्यमंत्री के राजनीतिक सचिव कृष्ण बेदी को सौंपा मांग पत्र

मल्लापुर के बेटे रोहताश खिलेरी ने फहरा दिया एवरेस्ट पर तिरंगा