हिसार

आदमपुर : कोरोना संक्रमण में आई कमी, अनट्रेस मामलों से बड़ी चिंता

आदमपुर,
आदमपुर में कोरोना पॉजिटिव केस में पिछले दो दिनों से कमी दर्ज की जा रही है। वहीं अनट्रेस केस काफी मुश्किल खड़ी कर रहे हैं। स्वास्थ विभाग की लिस्ट के अनुसार 5 मई को मंडी आदमपुर में जवाहर नगर हाउस नम्बर 2793 में 41 वर्षीय युवक कोरोना पॉजिटिव मिला है।

वहीं गांव आदमपुर 35 व 51 वर्षीय पुरुष अनट्रेस, सदलपुर में 25 वर्षीय छात्र, 53, 63 वर्षीय किसान, मोहब्बतपुर में 17 वर्षीय युवक अनट्रेस, ढ़ाणी मोहब्बतपुर में 37 वर्षीय गृहणी, किशनगढ़ में 44 वर्षीय किसान, कालीरावण में 21 वर्षीय सरकारी कर्मचारी, खासा महाजन में 1 साल का बच्चा, 24 वर्षीय छात्रा, 27 वर्षीय युवक अनट्रेस, 48, 40 वर्षीय गृहणी, 25 वर्षीय सरकारी कर्मचारी तथा 33 वर्षीय गृहणी संक्रमित मिली है।

Related posts

आदमपुर : शहरवासी पानी को तरसे लेकिन जलघर का हजारों लीटर पानी सड़क पर बहा, रानीबाग में घूसा जलघर का पानी

मंदिर के 9वें वार्षिक स्थापना दिवस पर हवन व भंडारे का आयोजन

रक्षक की रक्षा अभियान के तहत 6350 किट वितरित, जारी रहेगा अभियान