हिसार

आदमपुर : 79 मिले कोरोना संक्रमित, लगातार बढ़ते मामलों ने बढ़ाई चिंता

आदमपुर,
आदमपुर क्षेत्र में कोरोना संक्रमण अनियंत्रित होता जा रहा है। लगातार यहां मामले बढ़ते जा रहे है। स्वास्थ विभाग द्वारा जारी लिस्ट के अनुसार 7 मई को मंडी आदमपुर में 32 तथा आसपास के गांवों में 47 केस संक्रमित मिले।

मंडी आदमपुर में 31 वर्षीय युवती अनट्रैस, 55 वर्षीय गृहणी, हाउस नम्बर 3 में 59 वर्षीय गृहणी, एडिशनल मंडी दुकान नम्बर 44 में 31 वर्षीय पुरुष, माडल टाउन हाउस नम्बर 39 में 58 वर्षीय व्यक्ति, हाउस नम्बर 44 में सरकारी कर्मचारी, हाउस नम्बर 48 में 36 व 28 वर्षीय गृहणी, 6 वर्षीय छात्रा, 3 वर्षीय छात्र, हाउस नम्बर 116 में 55 वर्षीय दुकानदार, बाईपास विकास नगर हाउस नम्बर 151 में 60 वर्षीय दुकानदार, हाउस नम्बर 300 में 53 वर्षीय दुकानदार, 50 वर्षीय गृहणी, आटो मार्केट में स्कूल के पास 55 वर्षीय गृहणी, शिव कॉलोनी हाउस नम्बर 875 में 37 वर्षीय दुकानदार, हाउस नम्बर 360 में 50 वर्षीय दुकानदार, वर्मा टाइप कॉलेज वाली गली में 38 वर्षीय दुकानदार, किरण अस्पताल वाली गली में हाउस नम्बर 365 में 32 वर्षीय दुकानदार, हाउस नम्बर 401 में 28 वर्षीय युवक, हाउस नम्बर 528 में 55 वर्षीय दुकानदार, 42 वर्षीय किसान, जवाहर नगर में नरेश एलटी के घर के पास 31 वर्षीय गृहणी, रेलवे स्टेशन के सामने 40 वर्षीय युवक, कॉलेज रोड पर 45 वर्षीय युवक, नगारिक अस्पताल कम्पेंस में 22 वर्षीय युवक, आनाज मंडी में 45 नम्बर में 48 वर्षीय गृहणी, विश्रामगृह में 30 वर्षीय युवक, प्रोफेसर कॉलोनी हाउस नम्बर 8/9 में 30 वर्षीय शिक्षक, बोगा मंडी हाउस नम्बर 1590 में 31 वर्षीय युवती, लोहा मंडी दुकान नम्बर 23 में 45 वर्षीय दुकानदार, वेयरहाउस के पास 80 एफ8 में 51 वर्षीय व्यक्ति संक्रमित मिला।

वहीं गांव आदमपुर में 21,35, 43, 38, 48 वर्षीय युवक, 85 वर्षीय बुजुर्ग महिला, 64 वर्षीय गृहणी, 74 वर्षीय बुजुर्ग, कोहली पंचायत घर के पास 21 वर्षीय छात्र, किशनगढ़ में 31,33,27, 55, 40 वर्षीय गृहणी, 71 वर्षीय बुजुर्ग, 22 वर्षीय छात्र, 35 वर्षीय युवक, खारा बरवाला में 37, 40 वर्षीय गृहणी,56, 55 वर्षीय व्यक्ति, दड़ौली में 48 वर्षीय गृहणी, चूलि बागड़ियान में 48 वर्षीय किसान, चूलि कलां में 27 वर्षीय युवक, सदलपुर में 18, 26, 27 वर्षीय छात्र, 35 वर्षीय किसान, 24, 45 वर्षीय गृहणी, कालीरावण में 46 वर्षीय सरकारी कर्मचारी, 30, 41 वर्षीय किसान, सीसवाल में 40 वर्षीय गृहणी, मोड़ाखेड़ा में 29 वर्षीय गृहणी,16 वर्षीय छात्रा,36 वर्षीय किसान, मोड़ाखेड़ा में दड़ौली रोड ढ़ाणी में ढोभी में 52 वर्षीय किसान, 40 वर्षीय गृहणी, खारिया में 24 वर्षीय युवक, 25 वर्षीय युवती व 48 वर्षीय महिला, खासा महाजन में 44 वर्षीय किसान, खैरमपुर में 44 वर्षीय गृहणी, 57 व 68 वर्षीय किसान,भोडिया बिश्नोइयान में 27 वर्षीय छात्र कोरोना संक्रमित मिले।

Related posts

जेजेपी नेता व पूर्व विधायक पूर्ण सिंह डाबड़ा का कोरोना से निधन

Jeewan Aadhar Editor Desk

नेता ड़रे—पर लोगों के उत्साह के आगे हार गए इंद्र

5 अक्टूबर 2018 को हिसार में होेने वाले मुख्य कार्यक्रम