हिसार

हकृवि का स्थापना दिवस मनाया जायेगा – डॉ. संजीव बालियान होगें मुख्य अतिथि

हिसार,
हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय के स्थापना दिवस समारोह 2 फरवरी को इंदिरा गांधी सभागार में मनाया जा रहा है। इस समारोह के मुख्य अतिथि पशुपालन, डेयरी एवं मत्स्य पालन राज्य मंत्री, भारत सरकार डॉ. संजीव बालियान होगें तथा विशिष्ट अतिथि के तौर पर प्रमुख एचएयू के पूर्व छात्र होगें। इस समारोह की अध्यक्षता विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. के. पी. सिंह करेगें।
इस समारोह में विश्वविद्यालय के 50 वर्षों की उपलब्धियों का विवरण दिया जायेगा। इस समारोह में सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किया जायेगा। इस अवसर पर विश्वविद्यालय में भ्रमण व वृक्षारोपण भी किया जायेगा तथा एचएयू के पूर्व छात्र अपने अनुभवों का आदान-प्रदान करेगें।
इस उपलक्ष्य में मुख्य अतिथि द्वारा विश्वविद्यालय में दो दिवसीय पुस्तक प्रदर्शनी का शुभारंभ : नेहरू पुस्तकालय मे किया जायेगा। पुस्तकालयाध्यक्ष के अनुसार पुस्तक प्रदर्शनी इस पुस्तकालय की एक नियमित गतिविधि है जिसे पिछले कई वर्षों से लगातार आयोजित किया जा रहा है। इस प्रदर्शनी में करीब 15 जाने-माने प्रकाशक व वितरकों द्वारा करीब 8 हज़ार पुस्तकें प्रदर्शित की गई हैं। प्रदर्शनी में मुख्य रूप से कृषि विज्ञान, मौलिक विज्ञान, गृहविज्ञान, पशुचिकित्सा एवं पशुविज्ञान, फूड साइंस एंड टेक्नोलोजी, नैनो-टेक्नोलोजी और बिजनेस मैनेजमैंट विषयों सहित जनरल नॉलेज आदि विषयों पर पुस्तकें प्रदर्शित की जायेगी।

Related posts

राकेश सिहाग बने प्रणामी स्कूल में बेस्ट टीचर, लेपटॉप व अवार्ड से हुए सम्मानित

Jeewan Aadhar Editor Desk

जाट धर्मशाला सभा के प्रशासक संतलाल पचार को हटाने की मांग

दादी के बोल,”ना तो डरा-ना झुकां, इन्हासमेंट कोनी भरां”