हिसार

लॉकडाऊन के दौरान रोडवेज बसों को पूर्ण रुप से बंद किया जाए : श्योकंद

हरियाणा परिवहन कर्मचारी संघ की वर्चुअल मीटिंग में रोडवेज कर्मचारियों को फ्रंटलाइन कोरोना योद्धा माने जाने की उठाई मांग

हिसार,
भारतीय मजदूर संघ से संबंधित हरियाणा परिवहन कर्मचारी संघ की वर्चुअल बैठक का आयोजन प्रदेश अध्यक्ष रमेश श्योकंद की अध्यक्षता में हुआ। वर्चुअल मीटिंग में प्रदेश महासचिव अमित महाराणा, प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष सुल्तान मराठा, उपप्रधान विक्रम राणा, प्रदेश सचिव बल सिंह, अनिल गोहाना व सभी डिपुओं के प्रधान शामिल हुए।
बैठक कर्मचारियों की समस्याओं के बारे में चर्चा की गई। प्रदेश अध्यक्ष रमेश श्योकंद ने कहा कि कोरोना महामारी के दौरान कर्मचारियों को ड्यूटी पर बुलाया जा रहा है। प्रदेश के कई डिपो जींद, करनाल, भिवानी, सिरसा, डबवाली, सोनीपत व झज्जर डिपो में कई कर्मचारियों की कोरोना के कारण मौत हो चुकी है। उन्होंने सरकार से मांग की कि हरियाणा रोडवेज कर्मचारियों को फ्रंटलाइन कोरोना योद्धा माना जाए। उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी के चलते हालात खराब होने के बावजूद रोडवेज कर्मचारियों को बचाव के लिए मास्क और सेनेटाइजर भी नहीं दिए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार की तरफ से निर्देश है कि बसों में सोशल डिस्टेंस की पालना के लिए 50 प्रतिशत सवारियां ही ली जाएं, वहीं दूसरी तरफ विभाग के अधिकारी कर्मचारियों पर दबाव डालकर शत-प्रतिशत क्षमता के साथ कर्मचारियों को बुला रहे हैं और उनसे ड्यूटी ली जा रही है।

Related posts

लुवास में छात्रों ने बनाया केसरयुक्त संदेश

Jeewan Aadhar Editor Desk

आदमपुर : मां ने डाक्टर बेटी से मारपीट कर बनाया बंधक, सुसराल में आकर की तोड़फोड़—मामला दर्ज

Jeewan Aadhar Editor Desk

कुंभ मेले में स्थापित किया जाने वाला 52 फुट ऊंचा श्री महामृत्युंजय यंत्र पूरे विश्व में फैलाएगा सकारात्मक ऊर्जा : सहाजनंद नाथ

Jeewan Aadhar Editor Desk