कोरोना के बढ़ते प्रकोप को रोकने के लिए आर्य समाज व ग्रामीणों ने किया यज्ञ का आयोजन, पूरे गांव में घुमाई गई हवन की पवित्र धूनी
हिसार,
जिले के गांव मुकलान में कोरोना महामारी के चलते आर्य समाज नागोरी गेट हिसार व आर्य समाज मुकलान के सौजन्य से 35 किलो देशी घी व 60 किलो औषधीय सामग्री के साथ हवन-यज्ञ किया गया। हवन की धूनी को ट्रॉली में रखकर पूरे गांव में घुमाया गया।
पूर्व जिला पार्षद सूबे सिंह आर्य ने बताया कि हवन सामग्री में गिलोई, गूगल जावेतरी, अखरोट, दाल चीनी, लोंग, नारियल डोरी व औषधीय धूनी का प्रयोग किया गया। पूरे मुकलान ग्रामवासियों के सराहनीय सहयोग से ट्रैक्टर ट्राली द्वारा इस महामारी को मात देने के लिए हवन किया गया ताकि कोरोना के कहर को रोका जा सके। इस हवन में सभी ग्रामवासियों विशेष कर युवा वर्ग, महिलाओं का भरपूर सहयोग रहा। हवन मंत्रोउच्चारन द्वारा किया गया। हवन में सार्वदेशिक आर्य युवक हिसार, आर्य समाज मुकलान व युवावर्ग द्वारा आहुति दी गई तथा संकल्प लिया गया कि संकट की इस घड़ी में हर आदमी सहयोग के लिए हर समय तैयार है। ग्रामवासियों ने हवन में बढ़-चढक़र भाग लिया और हवन में आहुति डाली।