हिसार

पंच तत्व में विलिन हुए कोरोना योद्धा व नगरपालिका कर्मचारी संघ प्रधान प्रवीण कुमार

मेयर, पार्षद व यूनियन के पदाधिकारी पहुंचे अंतिम संस्कार में

हिसार,
नगरपालिका कर्मचारी संघ प्रधान व कोरोना पॉजिटिव शवों का अंतिम संस्कार करने वाली टीम इंचार्ज प्रवीण कुमार का सोमवार शाम एक निजी अस्पताल में निधन हो गया था। मंगलवार सुबह ऋषि नगर स्थित श्मशान घाट में प्रवीण कुमार के पार्थिव शरीर का अंतिम संस्कार चिकित्सकों की देखरेख में किया गया।
अंतिम संस्कार में मेयर गौतम सरदाना, पार्षद अनिल जैन, अमित ग्रोवर, पार्षद प्रतिनिधि पंकज दीवान, डा. रमेश पूनिया, नूर मोहमद, जयवीर वर्मा व नगरपालिका कर्मचारी संघ के स्टेट कमेटी व जिला कमेटी के पदाधिकारी आदि मौजूद रहे। मेयर गौतम सरदाना ने कहा कि प्रवीण इस तरह हमें छोड जाएगा, यह कभी सपने में भी नहीं सोचा था। वह एक सच्चा कोरोना योद्धा था। नगर नगम प्रशासन व मुझे निजी तौर पर जो क्षति हुई है, उसकी भरपाई नहीं की जा सकती है। उन्होंने शहरवासियों से अपील की कि कोरोना संक्रमण के प्रति कोई ढिलाई न करें, सरकार की हिदायतों का पालन करें, आपकी सतर्कता ही आपकी सुरक्षा है।
निगमायुक्त अशोक कुमार गर्ग ने कहा कि निगम कर्मचारी प्रवीण कुमार का अकस्मात निधन होना बेहद कष्टदायक है। कर्मचारी संघ के प्रधान के रुप मे हमेशा सकारात्मक रवैये से कर्मचारियों के हितो के लिए प्रयासरत रहते थे। परिवार को, निगम को व निगम कर्मचारियों, विशेषतौर पर सफाई कर्मचारियों को उनके जाने से भारी क्षति हुई है।
नगरपालिका कर्मचारी संघ के मुख्य संगठनकर्ता सचिव राजेश बागड़ी व जिलाध्यक्ष सुनील कांगडा ने कहा कि प्रवीण जैसे साथी को खो देंगे, यह कभी सपने में भी नहीं सोचा था।
अंतिम संस्कार में स्टेट कमेटी के सह सचिव पुरुषोतम दानव, बहादुरगढ इकाई सदस्य राजपाल, सर्वकर्मचारी संघ के अशोक सैनी, नरेश गौतम, दीपक लोट, इकाई हांसी प्रधान व जिला उप प्रधान विकास, पूर्व पार्षद मान सिंह चौहान आदि ने शोक प्रकट किया।

Related posts

सीएससी सेंटर के माध्यम से पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करवाकर वैक्सीन स्लोट बुक कर सकते नागरिक : उपायुक्त

अधिकारी पहुंचे विकास कार्यों का जायजा लेने, लोगों की शिकायतें भी सुनी

Jeewan Aadhar Editor Desk

एचएसईबी वर्कर्स यूनियन ने किया रोष प्रदर्शन, अधीक्षक अभियंता ने दिया बातचीत का निमंत्रण

Jeewan Aadhar Editor Desk