हिसार

हिसार के गांवों में लॉकडाउन का विरोध शुरु, एक और गांव में सरकार के फैसले को ठुकराया

हिसार,
हरियाणा सरकार की लॉकडाउन पॉलिसी का अब गांवों में विरोध होना आरंभ हो गया है। मंगलवार को हिसार के मसूदपुर गांव में सर्वसम्मति से फैसला लिया गया कि सरकार के लॉकडाउन का पालन नहीं करेंगे और ना ही गांव में कोरोना की जांच करवाएंगे। इसके बाद अब डाटा गांव ने लॉकडाउन के नियमों को मानने से इनकार कर दिया है।

बुधवार को रोघी खाप के चबूतरे पर डाटा गांव की पंचायत हुई और पंचायत में यह फैसला लिया गया कि गांव के अंदर कोई भी बिजली कर्मचारी व पुलिस प्रशासन के आदमी को गांव के अंदर नहीं घुसने दिया जाएगा। ग्रामीणों ने कहा कि अन्य किसी सरकारी कर्मचारी को भी गांव में घुसने नहीं दिया जाएगा। अगर कोई कर्मचारी गांव के अंदर जबरदस्ती घुसता है तो वह किसी घटना का खुद जिम्मेवार होगा।

ग्रामीणों ने कहा कि जब मुख्यमंत्री ही नियमों का पालन नहीं कर रहे हैं तो ग्रामीण क्यों करें। ग्रामीणों ने इस दौरान कुछ समय के लिए हाइवे भी जाम रखा और गांव में बंद पड़ी दुकानों को खुलवाया गया।

Related posts

सीसवाल, काबरेल से लेकर चूलि—दड़ौली तक कई गांवों की बिजली रहेगी आज बाधित

सराहनीय कार्य करने पर बिजली कर्मी सम्मानित

21 दिसंबर को होने वाले मुख्य कार्यक्रम

Jeewan Aadhar Editor Desk