हिसार

अखिल भारतीय जांगिड़ ब्राह्मण महासभा एवं समस्त पिछड़ा वर्ग के प्रतिनिधियों ने सौंपा डीसी को ज्ञापन

नारनौंद घटना के दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग

बोले, कार्रवाई नहीं हुई तो अनिश्चितकालीन आंदोलन शुरू करेंगे

हिसार,
भगवान विश्वकर्मा दिवस के अवसर पर नारनौंद में हुई घटना के विरोध में अखिल भारतीय जांगिड़ ब्राह्मण महासभा तथा समस्त पिछड़ा वर्ग समाज ने शनिवार को असामाजिक तत्वों के विरुद्ध कार्रवाई करने की मांग पर उपायुक्त डॉ. प्रियंका सोनी को ज्ञापन सौंपा। विश्वकर्मा समाज तथा पिछड़ा वर्ग समाज के प्रतिनिधियों ने उपायुक्त से कहा कि शुक्रवार को उनके आराध्य गुरु श्री विश्वकर्मा जी के दिवस पर नारनौंद में सांसद रामचंद्र जांगड़ा को धर्मशाला शिलान्यास तथा मंदिर में पूजा एवं हवन कार्यक्रम के अवसर पर मुख्य अतिथि के रुप में शामिल होना था।
इस दौरान असामाजिक तत्वों ने मुख्य पंडाल के पर्दे फाड़ दिए और वे कार्यक्रम में घुस गए। इन लोगों ने कातिलाना हमला किया और सांसद की गाड़ी को भी तोड़ दिया। इस दौरान असामाजिक तत्वों ने अभद्र भाषा का प्रयोग किया। उन्होंने उपायुक्त से कहा कि श्री विश्वकर्मा केवल जांगड़ा समाज के गुरु नहीं है बल्कि समस्त शिल्पकार समाज के आराध्य गुरु है, परंतु इन असामाजिक तत्वों ने राजनीतिक मंशा व अपने दिल में पाले हुए ओछे हथकंडों को अपनाकर समस्त पिछड़ा वर्ग समाज का अपमान किया, जिसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। प्रतिनिधियों ने कहा कि लंबे समय से ऐसे लोग पिछड़े वर्ग के नेताओं पर कातिलाना हमले कर रहे हैं जो कि बेहद निंदनीय है। प्रतिनिधियों ने ज्ञापन के माध्यम से मांग की कि शुक्रवार को हुए घटनाक्रम के दोषियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाए अन्यथा पिछड़ा वर्ग समाज अनिश्चितकालीन धरने एवं आंदोलन करने पर मजबूर हो जाएगा।
इस अवसर पर मास्टर कर्मवीर जलंधरा, लीलूराम सचिव, सतपाल वर्मा धिकताना, नामदेव सभा हिसार से प्रताप सिंह वर्मा, सत्यवान वर्मा, महावीर प्रसाद रोहिल्ला, अंबिका प्रसाद, जयप्रकाश वर्मा सहित विभिन्न संस्थाओं के प्रतिनिधि उपस्थित थे।

Related posts

राजेश हिन्दुस्तानी ने संकट की घड़ी में लोगों की सहायता करने वाली संस्थाओं का जताया आभार

आईजी कार्यालय में तैनात सहायक लेखाकार दिनेश पदोन्नत

Jeewan Aadhar Editor Desk

भारत को जीत दिलाने वाले क्रिकेटर रवि बिश्नोई के प्रदर्शन पर बिश्नोई समाज में खुशी

Jeewan Aadhar Editor Desk