हिसार

आदमपुर : ना कोरोना मिला…ना ब्लैक फंगस…इस कारण गई श्रवण कुमार की जान

आदमपुर (अग्रवाल)
मंगलवार को एक अमंगल खबर निकलकर आई। मंडी आदमपुर के युवा सीमेंट व्यापारी की असमय मौत हो गई। शुरुआती दौर में कहा जा रहा था कि उनको कोरोना संक्रमण और ब्लैक फंगस था। लेकिन उनकी दोनों रिपोर्ट नेगिटिव आ गई।
बाद में पता चला कि हाई शुगर के कारण मौत हो गई। आदमपुर क्षेत्र में कोरोना काल में हाई शुगर के कारण यह पहली मौत है।
जानकारी के मुताबिक, 45 वर्षीय सीमेंट व्यापारी श्रवण कुमार के कुछ समय से शुगर की समस्या थी। उनका उपचार हिसार के चुड़ामणि अस्पताल में चल रहा था।
परिजनों के अनुसार,पहले डाक्टर को लगा कि उनको कोरोना संक्रमण है। इसलिए कोरोना का उपचार आरंभ किया। इसी दौरान शक हुआ कि उनको ब्लैक फंगस हुआ है। लेकिन दोनों की रिपोर्ट नेगिटिव आ गई। उपचार के दौरान भी शुगर लगातार बढ़ता गया। इस दौरान उनकी हालत बिगड़ती चली गई और आज उन्होंने अंतिम सांस ली। उनके निधन से आदमपुर में शोक की लहर फैल गई।

Related posts

15 हजार मासिक आय वाले परिवारों का बनेगा कार्ड—मुख्यमंत्री

बजट हो जाता है साफ, मगर शहर में स्वच्छता नहीं दिख रही

Jeewan Aadhar Editor Desk

महाशिवरात्रि पर 31 हजार लड्डूओं का लगेगा महाभोग,सीसवाल धाम में मेले की तैयारी पूरी

Jeewan Aadhar Editor Desk