हिसार,
उपायुक्त डॉ. प्रियंका सोनी ने कहा है कि कोरोना संक्रमित होम आइसोलेट व अन्य गंभीर रोगों से ग्रस्त मरीजों को ऑक्सीजन आपूर्ति की सुविधा प्रदान करने के लिए हरियाणा सरकार द्वारा आरंभ किये गए मिशन ऑक्सीजन अभियान के तहत रेडक्रॉस व स्वयंसेवी संस्थाओं ने जिले में अभी तक 1844 जरूरतमन्दों को ऑक्सीजन सिलेंडर की आपूर्ति की गई है।
उपायुक्त ने बताया कि इस सेवा के लिए आरंभ किए गए पोर्टल पर अभी तक कुल 2223 आवेदन आएं है, इनमें से 1844 आवेदनों पर कार्यवाही करते हुए ऑक्सीजन सिलेंडर वितरित किए गए हैं। 336 आवेदन रिजेक्ट किए गए है जबकि 43 आवेदनों पर जल्द ही कार्यवाही करते हुए आक्सीजन आपूर्ति दी जाएगी। उपायुक्त ने कहा कि जरूरतमंद लोग इस सुविधा के लिए ऑक्सीजनएचआरवाईडॉटइन (oxygenhry.in) पोर्टल पर ऑक्सीजन की मांग कर सकते हैं। आवेदक के लिए आधार नंबर और मरीज के ऑक्सीजन लेवल के लिए ऑक्सीमीटर के साथ फोटो अपलोड करते हुए सभी जानकारियां देना जरूरी है। उपायुक्त ने नागरिकों से भी अपील करते हुए कहा कि यदि उनके पास खाली सिलेंडर है वे जिला रेडक्रॉस सोसाइटी के कार्यालय में जमा करवा दें। उन्होंने कहा कि अभी आपदा का समय है, नागरिकों को एक दूसरे की मदद करनी चाहिए।