हिसार

आदमपुर के सभी गांवों को कोरोना किट देगी विपुल राज गर्ग फाउंडेशन

फाउंडेशन के संरक्षक विपुल गर्ग 22 मई को अपने पैतृक गांव असरांवा में सादे समारोह से करेंगे अभियान का शुभारंभ

आदमपुर,
आदमपुर क्षेत्र के लोगों को कोरोना से लड़ने के लिए उच्च क्वालिटी के उपकरण, मास्क व दवाइयां उपलब्ध करवाने का बीड़ा उठाया है सुप्रसिद्ध समाजसेवी व युवा व्यवसायी विपुल गर्ग ने। दरअसल विपुल गर्ग ने सामाजिक कार्यों को मूर्त रूप देने के लिए व अपने पिता की स्मृति में विपुल राज गर्ग फाउंडेशन बनाई है। इसी फाउंडेशन के बैनर तले विपुल गर्ग अब अपनी जन्मभूमि की सेवा के लिए मैदान में उतरे हैं।

विपुल राज गर्ग फाउंडेशन के संरक्षक विपुल गर्ग ने बताया कि वर्तमान अभियान के तहत कोरोना मरीजों के लिए आदमपुर क्षेत्र के सभी 37 गांवों में प्रत्येक पंचायत को कोरोना की दवाइयों के साथ 10 ऑक्सिमीटर, 100 उच्च क्वालिटी एम3 मास्क, एक इंफ्रारेड थर्मल स्कैनर वितरित किया जाएगा। इस अभियान का शुभारंभ 22 मई को दोपहर 12 बजे असरांवा के मंदिर में एक सादे समारोह द्वारा किया जाएगा। विपुल गर्ग ने कहा कि इसके अलावा भी आदमपुर क्षेत्र के लोगों को इस महामारी के काल में जिस भी तरह की मदद की जरूरत होगी वो आधी रात को भी अपने सामर्थ्य अनुसार सेवा के लिए तैयार मिलेंगे।

Related posts

खरपतवार विज्ञान में महत्वपूर्ण योगदान के लिए डॉ. समुंद्र सिहं सम्मानित

Jeewan Aadhar Editor Desk

आदमपुर : भाई ने भाई को लोहे की राड व बिंडो से पीटा

सपनों को संदूक में बंद न करें, खुलकर उड़ान भरें महिलाएं : उपायुक्त

Jeewan Aadhar Editor Desk