रोहतक

डेरा सच्चा सौदा प्रमुख को मिली पैरोल—मिलेंगे बिमार मां से

रोहतक,
साध्वी यौन शोषण मामले में दोषी राम रहीम को सुनारिया जेल से पैरोल मिल गई है। सूत्रों के हवाले से मिली जानकारी के मुताबिक राम रहीम को 48 घंटे के लिए पैरोल दी गई है। इस दौरान उनके साथ पुलिस की टीम मौजूद रहेगी। बताया जा रहा है कि राम रहीम से पैरोल के वक्त गुरुग्राम में रखा जाएगा। बताया जा रहा है कि राम रहीम को पैरोल के बाद गुरुग्राम लेकर जाया गया है, जहां पर उनकी मां को भी बुलाया गया है।

बता दें कि राम रहीम ने इस बार इमरजेंसी पैरोल की मांग की थी जिसमें बीमार मां के इलाज का हवाला दिया गया था। राम रहीम को बीते साल 24 अक्टूबर को एक दिन की गुपचुप तरीके से पैरोल दी गई थी। इसके लिए भारी सुरक्षा तैनात की गई थी और बताया जा रहा है कि राम रहीम को गुरुग्राम के अस्पताल में अपनी मां के पास लेकर गए थे। वहां पर पूरा दिन रहने के बाद शाम को ही जेल में वापस लाया गया था।

गौरतलब है कि राम रहीम पैरोल के लिए कई बार याचिका लगा चुका है। अपनी मां की बीमारी और इलाज का हवाला देते हुए कई बार पैरोल मांगी गई है लेकिन अभी तक पैरोल नहीं मिल सकती है। लेकिन एक दिन की छुट्टी 24 अक्टूबर को दी गई थी।

Related posts

रोहतक में कातिल बरसात : एक महिला व बच्चे की मौत, 2 बच्चों सहित 5 घायल

डेरा सच्चा सौदा प्रमुख की सिक्योरिटी में तैनात DSP सस्पेंड, VIP ट्रीटमेंट देने की शिकायत पर हुई कार्रवाई

Jeewan Aadhar Editor Desk

हरियाणवी गायिका ममता शर्मा की गला रेतकर हत्या