देश शिक्षा—कैरियर

CBSE : 12वीं बोर्ड एग्‍जाम डेट्स की घोषणा 1 जून को, जुलाई में परीक्षाएं संभव

नई दिल्ली,
कोरोना संक्रमण के चलते स्‍थगित हुई CBSE-ICSE बोर्ड परीक्षाओं पर फैसला लेने के लिए आज केंद्रीय मंत्रियों की उच्‍च स्‍तरीय बैठक हुई है। बैठक की अध्‍यक्षता रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने की तथा रमेश पोखरियाल निशंक समेत अन्‍य केंद्रीय मंत्री शामिल रहें। जानकारी मिली है कि CBSE बोर्ड परीक्षाओं की डेट्स की आधिकारिक घोषणा शिक्षामंत्री 01 जून को करेंगे।

शनि और मंगल होंगे एक—दूसरे के सामने, घटेगी बड़ी घटनाएं—जानें विस्तृत रिपोर्ट


रद्द नहीं होंगे बोर्ड एग्‍जाम
मंत्रियों की बैठक अब पूरी हो चुकी है। सूत्रों से जानकारी मिली है कि परीक्षाएं रद्द नहीं की जाएंगी बल्कि जुलाई में आयोजित की जाएंगी। पिछले वर्ष भी बोर्ड परीक्षाएं जुलाई में कोरोना प्रोटोकाल के साथ आयोजित की गई थी। परीक्षाएं किस फॉर्मेट में होंगी, कब होंगी और कैसे होंगी, इसकी जानकारी शिक्षा मंत्री निशंक 01 जून को देंगे।

Related posts

दुष्यंत चौटाला व दिग्विजय पर चौटाला आज लेंगे बड़ा फैसला!

SHO को रॉग नंबर लगा, लड़की की जिंदगी नर्क होने से बची

Jeewan Aadhar Editor Desk

पॉर्न फिल्‍म देखकर बच्‍ची से 5 नाबालिगों ने किया गैंगरेप