देश

पूर्व सांसदों और विधायकों के लिए SC से आई खुशखबरी, जीवनभर मिलती रहेगी पेंशन

नई दिल्ली,
पूर्व सांसदों और पूर्व विधायकों को मिलने वाली आजीवन पेंशन के खिलाफ दायर याचिका को सुप्रीम कोर्ट ने खारिज कर दिया है। कोर्ट ने फैसला सुनाते हुए कहा कि पेंशन दिए जाने की प्रक्रिया जारी रहेगी। जस्टिस जे चेमलेश्वर और जस्टिस संजय किशन कौल की बेंच ने इस केस पर फैसला सुनाया। फैसले से पहले सुनवाई के दौरान कोर्ट ने कहा था कि दुनिया में किसी भी लोकतंत्र में ऐसा नहीं होता कि कोर्ट नीतिगत मुद्दों पर फैसला दे और हम ये मानते हैं कि ये आदर्श हालात नहीं है, लेकिन कोर्ट ऐसे फैसले नहीं कर सकता है।

आपको बता दें कि एनजीओ लोक पहरी की ओर से दायर याचिका में कहा गया था कि 82 फीसदी सांसद करोड़पति हैं, इसलिए उनको पेंशन और अन्य सुविधाओं की जरूरत नहीं है। उन्होंने आजीवन पेंशन को आर्टिकल 14 (समानता का अधिकार) के खिलाफ बताया था। याचिका में सांसदों द्वारा खुद ही अपना वेतन और भत्ते निर्धारित करने सहित अनेक मुद्दे भी उठाए गए थे।
पिछले साल 22 मार्च को दाखिला याचिका को मंजूर करते हुए सुप्रीम कोर्ट ने सरकार और चुनाव आयोग से इस मुद्दे पर जवाब मांगा था। लोकसभा और राज्यसभा के प्रधान सचिव को भी नोटिस जारी किए गए थे।

सरकार ने दी थी ये दलील
कोर्ट को जवाब देते हुए सरकार की ओर से कहा गया था कि पूर्व सांसदों को पेंशन और दूसरे लाभ का हकदार बनाना न्यायोचित है क्योंकि संसद सदस्य के रूप में कार्यकाल पूरा होने के बाद भी उनकी गरिमा बनाए रखनी होगी। पीठ के समक्ष अटार्नी जनरल के. के. वेणुगोपाल ने सरकार का पक्ष रखते हुए कहा था कि, ‘‘संसद कानून बनाने वाली संस्था है। संसद को यह सुनिश्चित करना है कि जहां तक सांसदों का संबंध है वे प्रभावी तरीके से काम कर सकें। सांसदों को हर पांच साल में चुनाव में जाना पड़ता है और दौरे करने पड़ते हैं। अत: उन्हें पेशन देना न्यायोचित है।’’

टीम वर्क के बल पर महज 20 रुपए में शुरु करे बिजनेस..TATA NEXON CAR सहित बोनस और अन्य उपहार करे अपने नाम.. अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करे।

जीवन आधार पत्रिका यानि एक जगह सभी जानकारी..व्यक्तिगत विकास के साथ—साथ पारिवारिक सुरक्षा गारंटी और मासिक आमदनी और नौकरी भी..अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करे।

Related posts

NGT की शर्तों पर AK सरकार ने हाथ किए खड़े, ऑड-ईवन रद्द

Jeewan Aadhar Editor Desk

CBSE बोर्ड : 4 मई से 10 जून तक चलेगी 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं

Jeewan Aadhar Editor Desk

दिल्ली-NCR में आंधी से बिजली गुल, मेट्रो रुकी, IGI एयरपोर्ट पर उड़ानें थमीं