हिसार

आदमपुर : मंदिर के आगे ताऊ को उतारा और…

आदमपुर,
आदमपुर में टेल वाले मंदिर के आगे एक बुजुर्ग की जेब काट दो युवक फरार हो गए। मामला संदिग्ध भी है। लेकिन फिलहाल पुलिस ने बुजुर्ग की शिकायत पर मामला दर्ज कर जांच आरंभ कर दी है।
पुलिस को दी शिकायत में कालवास निवासी 68 वर्षीय धर्मपाल ने बताया कि 3 जून को वह खल—बिनौला लेने आदमपुर आया था। वह बस स्टैंड से पैदल ही अनाज मंडी की तरफ जा रहा था। इस दौरान पीले रंग के बाइक पर सवार दो युवक उसके पास आकर रुके और पूछा— ताऊ कहां जा रहे हो। मैंने उनको बताया कि सदलपुर जा रहा हूं। युवकों ने कहा बाइक पर बैठ जाओ हम भी सदलपुर ही जा रहे हैं।
युवकों पर यकीन करके वो बाइक पर बैठ गया। टेल वाले मंदिर के पास जाकर उन्होंने बाइक रोक दी और बोले ताऊ एक बार यहां उतरो। हम कुछ समान भूल आए है। धर्मपाल ने बताया जैसे ही बाइक से नीचे उतरा तो युवक तेजी से सीधे भाग गए। इससे उसे शक हुआ और जेब को संभाला तो 15 हजार रुपए चोरी हो चुके थे। काफी देर उन युवकों का इंतजार करने के बाद धर्मपाल ने आदमपुर थाने में आकर अज्ञात युवकों के खिलाफ शिकायत दी। पुलिस आरोपी अज्ञात युवकों की तलाश पीले बाइक के आधार पर कर रही है।

Related posts

कंपनियों के मोटीवेटर से बना फ्यूचर मेकर कंपनी का सीएमडी, राधेश्याम को 1 घंटे के मिलते थे 10 से 15,000 रुपये

Jeewan Aadhar Editor Desk

ब्रेस्ट कैंसर का समय पर पता लगने पर कम हो सकती मृत्यु दर : डा. दीपक नैन

हिसार में कोरोना के 5 नए मरीज मिले, कांटेक्ट टू कांटेक्ट मरीजों की तदाद में उछाल आना चिंता का विषय