हिसार

आदमपुर : मंदिर के आगे ताऊ को उतारा और…

आदमपुर,
आदमपुर में टेल वाले मंदिर के आगे एक बुजुर्ग की जेब काट दो युवक फरार हो गए। मामला संदिग्ध भी है। लेकिन फिलहाल पुलिस ने बुजुर्ग की शिकायत पर मामला दर्ज कर जांच आरंभ कर दी है।
पुलिस को दी शिकायत में कालवास निवासी 68 वर्षीय धर्मपाल ने बताया कि 3 जून को वह खल—बिनौला लेने आदमपुर आया था। वह बस स्टैंड से पैदल ही अनाज मंडी की तरफ जा रहा था। इस दौरान पीले रंग के बाइक पर सवार दो युवक उसके पास आकर रुके और पूछा— ताऊ कहां जा रहे हो। मैंने उनको बताया कि सदलपुर जा रहा हूं। युवकों ने कहा बाइक पर बैठ जाओ हम भी सदलपुर ही जा रहे हैं।
युवकों पर यकीन करके वो बाइक पर बैठ गया। टेल वाले मंदिर के पास जाकर उन्होंने बाइक रोक दी और बोले ताऊ एक बार यहां उतरो। हम कुछ समान भूल आए है। धर्मपाल ने बताया जैसे ही बाइक से नीचे उतरा तो युवक तेजी से सीधे भाग गए। इससे उसे शक हुआ और जेब को संभाला तो 15 हजार रुपए चोरी हो चुके थे। काफी देर उन युवकों का इंतजार करने के बाद धर्मपाल ने आदमपुर थाने में आकर अज्ञात युवकों के खिलाफ शिकायत दी। पुलिस आरोपी अज्ञात युवकों की तलाश पीले बाइक के आधार पर कर रही है।

Related posts

बरसात से किसान एक्सप्रेस के इंजन पर गिरा पेड़, चालक घायल

अग्रोहा से आदमपुर बस में सफर करने वालों हो जाओ सावधान, वर्ना…

Jeewan Aadhar Editor Desk

काजला धाम का कार्यक्रम 27 को टोहाना में